Advertisement

फेसबुक फ्रेंड के लिए भारत की अंजू ने पार किया बॉर्डर, सीमा हैदर जैसी है स्टोरी

सीमा हैदर के बाद अब भारत की अंजू चर्चा में है जो अपने फेसबुक प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई है. वीजा लेकर अंजू प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए खैबर पख्तूनख्वा गई है. बता दें कि सीमा हैदर अवैध तरीके से सरहद पारकर नेपाल के रास्ते भारत आई थी जिसके बाद एटीएस ने उससे पूछताछ की थी.

प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंची अंजू प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंची अंजू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

एक तरफ जहां सीमा हैदर प्यार में पड़कर सरहद पार कर अवैध तरीके से पाकिस्तान से भारत पहुंच गई है. ऐसे ही अब भारत की अंजू इश्क के चक्कर में वाघा बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंच गई. अब उसकी लव स्टोरी की भी खूब चर्चा हो रही है.

यूपी के कैलोर की रहने वाली अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड और प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई. प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए अंजू पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंच गई है. नसरुल्लाह वहीं रहता है और वो पेशे से एक मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव है.

Advertisement

अंजू को मिला है 90 दिनों का वीजा

पाकिस्तान के लिए अंजू के वीजा की डिटेल्स भी सामने आई है, अंजू की पाकिस्तान यात्रा के लिए 4 मई को पाकिस्तान द्वारा वीजा जारी किया गया था. इस वीजा की वैलिडिटी 90 दिनों की है और उसने वाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान में एंट्री की है. भारतीय लड़की अंजू का कहना है कि वह नसरल्लाह से प्यार करती है और उसके बिना नहीं रह सकती है.

जैसे सीमा हैदर को लेकर सुरक्षा एजेंसियां यहां जांच कर रही है उसी तरह अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद वहां की एजेंसियां भी उसकी जांच कर रही है. बता दें कि सीमा हैदर और अंजू की कहानी मिलती जुलती है. दोनों ने ही प्यार में पड़कर अपने देश की सरहदों को पार किया है.

अवैध तरीके से भारत आई थी सीमा हैदर

Advertisement

बता दें कि सीमा हैदर की लव स्टोरी ने हिन्दुस्तान से लेकर पाकिस्तान तक में चर्चा का विषय बनी हुई है. पबजी गेम खेलते हुए ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा से प्यार होने के बाद चार बच्चों की मां सीमा हैदर अपना देश छोड़कर नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आ गई.

सीमा हैदर के यूपी आने के बाद अब उसे जांच और एटीएस की पूछताछ का सामना करना पड़ रहा है. सीमा हैदर ने आजतक को दिए खास इंटरव्यू में कहा कि अब वो पाकिस्तान की नहीं बल्कि हिन्दुस्तान की बहू-बेटी है. सीमा ने कहा कि वो कोई एजेंट नहीं है और अब भारत ही उसका अपना देश है.

(इनपुट - राजेंद्र)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement