Advertisement

भारतीय तटरक्षक बल और DRI ने समुंदर में जब्त किया ₹32.95 करोड़ का हशीश ऑयल

इंडियन कोस्ट गार्ड ने पकड़े गए जहाज को समुद्र में लगभग 40 घंटे तक सुरक्षित रखा और तूतीकोरिन बंदरगाह​ लेकर आया. 07 मार्च 2025 को, सुबह 11:30 बजे संदिग्ध जहाज को उसके 09 चालक दल के सदस्यों के साथ डीआरआई को सौंप दिया गया.

इंडियन कोस्ट गार्ड और डीआरआई ने 32 करोड़ रुपये मूल्य का नारकोटिक्स जब्त किया. (Aajtak Photo) इंडियन कोस्ट गार्ड और डीआरआई ने 32 करोड़ रुपये मूल्य का नारकोटिक्स जब्त किया. (Aajtak Photo)
शिवानी शर्मा
  • चेन्नई,
  • 08 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने भारतीय जलक्षेत्र में मादक पदार्थों से लदे एक जहाज को सफलतापूर्वक रोका, जिससे मालदीव में मादक पदार्थों के अवैध परिवहन को रोका जा सका. डीआरआई ने 05 मार्च 2025 को लगभग शाम 3 बजे,  तूतीकोरिन से मालदीव के माले जा रहे श्वे लिन योन नामक एक टग बोट पर संभावित नशीली दवाओं की खेप के बारे में खुफिया जानकारी साझा की.

Advertisement

त्वरित कार्रवाई करते हुए भारतीय तटरक्षक बल ने अपनी दो जहाजों को एक्टिव किया, जिन्होंने रात 8:05 बजे मन्नार की खाड़ी के दक्षिण में संदिग्ध जहाज को रोक लिया. कोस्ट गार्ड्स ने संदिग्ध जहाज पर चढ़कर उसके चालक दल को पकड़ लिया. डीआरआई ने इंडियन कोस्ट गार्ड से आगे की जांच के लिए श्वे लिन योन  जहाज को तूतीकोरिन बंदरगाह तक ले जाने का अनुरोध किया.

इंडियन कोस्ट गार्ड ने पकड़े गए जहाज को समुद्र में लगभग 40 घंटे तक सुरक्षित रखा और तूतीकोरिन बंदरगाह​ लेकर आया. 07 मार्च 2025 को, सुबह 11:30 बजे संदिग्ध जहाज को उसके 09 चालक दल के सदस्यों के साथ डीआरआई को सौंप दिया गया. जहाज से जब्त किए गए प्रतिबंधित नशीले पदार्थ की पुष्टि हशीश ऑयल के रूप में हुई है, जिसका वजन लगभग 30 किलोग्राम है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका अनुमानित मूल्य 33 करोड़ रुपये है. 

Advertisement

यह अभियान भारतीय तटरक्षक बल की समुद्री सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और समुद्र में अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने के लिए उसके स्किल को दर्शाता है. डीआरआई द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement