Advertisement

लक्षद्वीप में कोस्ट गार्ड ने खोजी लापता नाव, महिला-बच्चों समेत बचाई 54 यात्रियों की जान

भारतीय कोस्ट गार्ड ने बताया कि 14 जनवरी को दोपहर ढाई बजे लक्षद्वीप प्रशासन ने कोस्ट गार्ड मुख्यालय संख्या 12 कावारत्ती को 54 यात्रियों और 3 चालक दल के साथ नाव के लापता होने की जानकारी मिली थी. सूचना के बाद नाव की खोज में ऑपरेशन शुरू किया गया और सभी यात्रियों को बचा लिया.

Indian Coast Guard. (फाइल फोटो) Indian Coast Guard. (फाइल फोटो)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

भारतीय कोस्ट गार्ड (आईसीजी) शिप ने केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में एक लापता नाव से 22 महिलाओं और 23 बच्चों समेत 54 यात्रियों को बचाया है. ये नाव कावारत्ती से सुहेलीपार द्वीप जा रही थी.

54 लोगों से भरी नाव के लापता होने के संबंध में लक्षद्वीप से एक कॉल मिलने के बाद आईसीजी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाव की खोज में ऑपरेशन शुरू किया.
 
भारतीय कोस्ट गार्ड ने बताया कि 14 जनवरी को दोपहर ढाई बजे लक्षद्वीप प्रशासन ने कोस्ट गार्ड मुख्यालय संख्या 12 कावारत्ती को 54 यात्रियों और 3 चालक दल के साथ नाव के लापता होने की जानकारी मिली थी. ये नाव 14 जनवरी को सुबह 12:15 बजे कावारत्ती से सुहेलीपार द्वीप के लिए रवाना हुई थी, जिसके सुबह 9 बजे तक सुहेलीपार पहुंचने की उम्मीद थी. नाव में 54 यात्री सवार थे, जिसमें 22 महिलाएं, 09 पुरुष, 03 नवजात और 20 बच्चे शामिल थे.

Advertisement

'खराब था नाव का इंजन'

कोस्ट गार्ड ने बताया कि सूचना मिलने पर भारतीय कोस्ट गार्ड ने तुरंत कावारत्ती में रिमोट ऑपरेटिंग स्टेशन (आरओएस) के जरिए से विलंबित नाव के लिए एक सर्च और बचाव (एसएआर) ऑपरेशन शुरू किया और लापता नाव का पता लगाया लिया. ये पता लगाया गया कि नाव के इंजन में खराबी आ गई थी और वह बीच समुद्र में फंसी हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement