Advertisement

UN में भाषण के दौरान इमरान खान ने लगाए आरोप, भारत ने किया बायकॉट

कोरोना वायरस संकट के कारण इस बार संयुक्त राष्ट्र महासभा का आयोजन वर्चुअल तरीक से किया जा रहा है. इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी महासभा में संबोधन दिया.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो- पीटीआई) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो- पीटीआई)
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा का 75वां सत्र
  • पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने किया संबोधित
  • इमरान के भाषण का भारत ने किया बायकॉट

कोरोना वायरस संकट के कारण इस बार संयुक्त राष्ट्र महासभा का आयोजन वर्चुअल तरीक से किया जा रहा है. इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी महासभा में संबोधन दिया. वहीं इमरान खान ने जब बोलना शुरू किया तो यूएन जनरल असेंबली हॉल में मौजूद भारतीय प्रतिनिधि ने वॉकआउट कर दिया. इस दौरान इमरान खान ने भारत पर भी टिप्पणी की.

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी संबोधित किया. इस दौरान पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भारत पर कई आरोप लगाए. वहीं यूएन में जब पाकिस्तान के पीएम ने अपना संबोधन शुरू किया तो भारत ने इसका बायकॉट किया. इस दौरान यूएन जनरल असेंबली हॉल में मौजूद भारतीय प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने वॉकआउट कर दिया.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि 75वें संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाक पीएम का बयान नया कूटनीतिक तौर पर निम्नस्तर का था. उनके बयान में झूठ, व्यक्तिगत हमला, पाक के अपने अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और सीमा पार आतंकवाद को न देखते हुए भारत पर टिप्पणी करना शामिल रहा.

भारत ने दिया जवाब

वहीं भारत ने भी पाकिस्तान को जवाब दिया. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के सत्र में भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा कि दुनिया को ऐसे देश से मानवाधिकारों पर सबक लेने की जरूरत नहीं है, जिसे नर्सरी और आतंकवाद के उपरिकेंद्र के रूप में जाना जाता है.

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार परिषद में संबोधित करते हुए जेनेवा में भारत के स्थायी मिशन के प्रथम सचिव सेंथिल कुमार ने कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ निराधार और अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए हर अवसर का उपयोग करता है, जो उनके मन की नकारात्मकता को दिखाता है.

यह भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement