Advertisement

समंदर में लापता नेवी कमांडर निशांत सिंह की चिट्ठी वायरल, जानें क्यों लिखा- मैं बम गिराना चाहता हूं

इंडियन नेवी के लापता ऑफिसर कमांडर निशांत सिंह की तलाश जारी है. निशांत सिंह ने अपने सहयोगी कमांडर के साथ मिग-29 से 26 नवंबर को शाम 5 बजे उड़ान भरी थी. ये विमान अरब सागर में क्रैश हो गया.

कमांडर निशांत सिंह गुरुवार शाम से लापता है (फोटो-इंडिया टुडे) कमांडर निशांत सिंह गुरुवार शाम से लापता है (फोटो-इंडिया टुडे)
अभिषेक भल्ला
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST
  • वायरल हो रही है कमांडर निशांत सिंह की चिट्ठी
  • इंडियन नेवी के कमांडर हैं निशांत सिंह
  • 'मैं अपने ऊपर न्यूक्लियर गिरा लेना चाहता हूं'

इंडियन नेवी के लापता ऑफिसर कमांडर निशांत सिंह की तलाश जारी है. निशांत सिंह ने अपने सहयोगी कमांडर के साथ मिग-29 से 26 नवंबर को शाम 5 बजे उड़ान भरी थी. ये विमान अरब सागर में क्रैश हो गया है. इस हादसे में दूसरे पायलट तो मिल गए हैं, लेकिन निशांत सिंह की तलाश जारी है. 

निशांत सिंह की तलाश के साथ ही उनका एक पत्र वायरल हो रहा है. ये पत्र अब से सात महीने पहले ही कमांडर निशांत सिंह ने अपने वरिष्ठ अफसरों को लिखा था. अपनी शादी के फैसले की सूचना अपने वरिष्ठ अफसरों को देने के लिए. इस पत्र की भाषा और इसका अंदाज बताता है कि कमांडर सिंह कितने जिंदादिल और खुशमिजाज और जीवंत इंसान थे.   

Advertisement

अपनी शादी की इजाजत मांगते हुए कमांडर निशांत सिंह ने अपने सीनियर ऑफिसर को लिखा था, "मैं खुद पर एक न्यूक्लियर गिराना चाह रहा हूं और मैं महसूस करता हूं कि जैसा कि युद्ध के दौरान हम लोग क्षण भर में फैसला लेते हैं, मेरे पास इस फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए वक्त खर्च करने की लग्जरी नहीं है.

उन्होंने युद्धकाल में इस्तेमाल की जाने वाली भाषा का शानदार प्रयोग करते हुए अंग्रेजी में लिखे पत्र में कहा कि तीन साल की कठिन ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद मिस नायब रंधावा और मैंने आपसी सहमति से तय किया है कि वास्तव में हम दोनों एक दूसरे को बिना मारे हुए अपनी जिंदगी एक साथ गुजार सकते हैं."

देखें: आजतक LIVE TV

विवाह की इजाजत मांगते हुए उन्होंने लिखा, "मुझे उम्मीद है कि इस लापरवाह, आत्महत्या जैसे दिखने वाले और पूर्ण रूप से लड़कपन में की गई गलती को माफ करने के लिए आपके पास दिल है. 

Advertisement

पत्र के अंत में इस युवा पायलट ने अपने सीनियर अफसर को शादी में आने का निमंत्रण देते हुए लिखा, "आप व्यक्तिगत रूप से इस Massacre में शामिल हों और इस जोड़े को श्रद्धांजलि दें."

पत्र के अंत में कमांडर निशांत सिंह ने लिखा, "अब तक आपका हुआ करता था, लेकिन अब उसका विश्वासी हूं."

कमांडर निशांत सिंह के पत्र का उनके सीनियर अफसर ने उसी अंदाज में जवाब दिया था, उन्होंने लिखा था, "तुम्हारे अंदर के स्पार्क को देखा था, मुझे पता था तुम अलग हो, हर अच्छी चीज का अंत होता है, नरक में आपका स्वागत है."

बता दें कि कमांडर निशांत सिंह को लापता हुए 48 घंटे से ज्यादा वक्त गुजर चुके हैं, इंडियन नेवी अपने संसाधनों के साथ कमांडर निशांत की खोज में लगी है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement