Advertisement

बंगाल की खाड़ी में नेवी ने INS कोरा से दागी मिसाइल, धुआं-धुआं हुआ टारगेट

भारतीय नेवी ने शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में आईएनएस कोरा से एंटी शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया. मिसाइल से सटीक निशाना लगाया गया.

भारतीय नेवी ने INS कोरा से दागी मिसाइल भारतीय नेवी ने INS कोरा से दागी मिसाइल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST
  • बंगाल की खाड़ी में भारतीय नेवी का सफल टेस्ट
  • INS कोरा से शिप को टारगेट कर दागी गई मिसाइल

भारतीय नेवी ने शुक्रवार को अपनी ताकत में एक नये मुकाम को जोड़ा है. शुक्रवार को आईएनएस कोरा से एंटी शिप मिसाइल (AShM)  को दागा गया. बंगाल की खाड़ी में इसका टेस्ट किया गया. 

जानकारी के मुताबिक, इस मिसाइल ने बिल्कुल सटीक निशाना लगाया और जिस शिप पर टेस्ट के लिए इसे दागा गया उसे धुआं-धुआं कर दिया.

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement


भारतीय नेवी ने अपने बयान में कहा है कि INS कोरा से दागी गई मिसाइल की सबसे अधिक रेंज का इस्तेमाल किया गया है और इसका निशाना बिल्कुल सटीक लगा है. 

आपको बता दें कि आईएनएस कोरा एक कोरा-क्लास जंगी जहाज है, जिसका इस्तेमाल इस तरह की मिसाइल दागने के लिए किया जाता है. इसे 1998 में भारतीय नेवी में शामिल किया गया था. 

इस शिप का डिजाइन भारतीय नेवी के प्रोजेक्ट 25ए के तहत किया गया था. इस जंगी जहाज में KH-35 एंटी शिप मिसाइल भी तैनात की गई हैं. बता दें कि भारतीय नेवी के पास इस तरह के तीन जंगी जहाज हैं, जिसमें आईएनएस किर्च, आईएनएस कुलिश और आईएनएस करमुक शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement