Advertisement

Indian Navy Vs PAK Navy: भारतीय नौसेना से कितनी पीछे है पाकिस्तान की नेवी, जानिए दोनों की ताकत

दुनिया का दस सबसे ताकतवर नौसेनाओं में भारतीय नेवी शामिल है. पाकिस्तान की नौसेना तो सूची में भी नहीं है. पाकिस्तान कितना भी जोर लगा ले लेकिन भारतीय नौसेना के आगे कुछ भी नहीं है. सबसे बड़ी चोट उसने 1971 के जंग में खाई थी, जब कराची के सामने भारतीय नौसेना के महाबली तैनात थे.

Indian Navy ज्यादा ताकतवर है या फिर Pakistan Navy, जानिए इनके हथियारों के बारे में. (फोटोः PTI) Indian Navy ज्यादा ताकतवर है या फिर Pakistan Navy, जानिए इनके हथियारों के बारे में. (फोटोः PTI)
ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

नौसेना (Navy) किसी भी देश की सबसे बड़ी ताकतों में से एक होती है.  भारतीय नौसेना दुनिया की दस सबसे ताकतवर नेवी की सूची में शामिल है. वहीं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान जो चार बार हमसे जंग हार चुका है. उसकी नौसेना का नाम दमदार नेवी के नाम पर कोई नहीं जानता. पाकिस्तान कितनी भी ऐंठ क्यों न दिखा ले. 1971 के जंग में भारतीय नौसेना (Indian Navy) से उसने जो मुंह की खाई थी, उसके बाद उसकी हालत पस्त हो गई. 

Advertisement
ये है भारतीय नौसेना की नई शान...समंदर का सिकंदर INS Vikrant. (फोटोः Indian Navy)

इस समय पाकिस्तान पूरी तरह से चीन पर निर्भर है. चाहे वह सड़क हो. रेललाइन हो. बांध हों. बिजली हो. विज्ञान हो या फिर रक्षा संबंधी उपकरण, हथियार या फिर ट्रेनिंग हो. चीन से वह किसी भी टेक्नोलॉजी को हासिल कर सकता है लेकिन उसे जो मिल रहा है वह पुरानी तकनीक है. आज हम तुलना करेंगे भारतीय और पाकिस्तान नौसेनाओं की ताकत के बारे. पहले जानते हैं भारत की नौसैनिक ताकत के बारे में. 

भारतीय नौसेना (Indian Navy)

भारतीय नौसेना दुनिया की दस ताकतवर नेवी में सातवें स्थान पर आती है. 1612 में स्थापित इस सेना के प्रमुख भारत के राष्ट्रपति हैं. सेना का मुख्य मकसद है परमाणु युद्ध रोकना. सीलिफ्ट करना यानी बचाव कार्य. नौसैनिक युद्ध आदि. Indian Navy के पास दो एयरक्राफ्ट करियर हैं. INS Vikramaditya और INS Vikrant. जबकि, पाकिस्तान के पास एक भी एयरक्राफ्ट करियर नहीं है. भारतीय नौसेना के पास 75 हजार रिजर्व और 67,252 एक्टिव जवान हैं. 

Advertisement
भारत के INS Vikramaditya की चर्चा दुनिया के सबसे ताकतवर एयरक्राफ्ट करियर में होती है. (फोटोः Indian Navy)

भारतीय नौसेना के 11 से ज्यादा बेस हैं. जो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा, केरल, लक्षद्वीप, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और गुजरात में मौजूद हैं. इनका मुख्य काम है एम्यूनिशन सपोर्ट, लॉजिस्टिक्स, मेंटेनेंस सपोर्स, मार्कोस बेस, एयर स्टेशन, फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस, सबमरीन और मिसाइल बोट बेस आदि. 

भारतीय नौसेना के पास 300 एयरक्राफ्ट है. 150 जंगी जहाज और सबमरीन हैं. 4 फ्लीट टैंकर्स हैं. एक माइन काउंटरमेजर वेसल हैं. 24 कॉर्वेट्स और 15 अटैक सबमरीन हैं. एक बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन हैं. एक परमाणु ईंधन चलित अटैक सबमरीन है. 14 फ्रिगेट्स, 10 डेस्ट्रॉयर्स, 8 लैंडिंग शिप टैंक्स, एक एंफिबियस ट्रांसपोर्ट डॉक, दो एयरक्राफ्ट करियर हैं. कई छोटे पेट्रोल बोट्स हैं. 

पाकिस्तान के पास चीन के टाइप 054 फ्रिगेट्स हैं, जो उसने चीन से लिए हैं. 

पाकिस्तानी नौसेना (Pakistan Navy)

पाकिस्तानी नौसेना (Pakistan Navy) की स्थापना 14 अगस्त 1947 को हुई थी. इसका मुख्य उद्देश्य नेवल वॉरफेयर, मैरीटाइम सिक्योरिटी, तटीय सुरक्षा और सेकेंड स्ट्राइक कैपेबिलिटी है. पाकिस्तान की नौसेना के पास 54,100 एक्टिव जवान हैं. इसके अलावा 5000 रिजर्व फोर्स है. पाकिस्तान के पास वर्तमान समय में 154 जंगी जहाज और 85 एयरक्राफ्ट हैं. मुख्यालय इस्लामाबाद में है. 

Advertisement

पाकिस्तानी नौसेना के पास 10 फ्रिगेट, 2 डेस्ट्रॉयर्स, 6 कॉर्वेट्स, 5 सबमरीन, 3 मिडगेट सबमरीन, 48 पेट्रोल वेसल, 7 फास्ट अटैक क्राफ्ट, 54 हाईस्पीड बोट्स, 6 ऑक्सीलरीज, 3 माइन काउंटरमेज़र वेसल, 2 रिसर्च एंड सर्वे वेसल और 4 सपोर्ट वेसल हैं. अब आप खुद ही सोच लीजिए कि इतनी छोटी नौसेना के साथ पाकिस्तान किस आधार पर दम भरता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement