Advertisement

देश में MLAs की संपत्ति में चौंकाने वाला अंतर, यहां के विधायकों के पास है सबसे ज्यादा पैसा

भारत में विधायकों की संपत्ति का जबरदस्त अंतर सामने आया है. 28 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के 4,092 विधायकों के वित्तीय हलफनामों के मुताबिक, कुछ विधायक सैकड़ों करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं, तो कुछ के पास सिर्फ लाखों में संपत्ति है.

देश के विधायकों की औसत संपत्ति 15.7 करोड़ रुपये है. देश के विधायकों की औसत संपत्ति 15.7 करोड़ रुपये है.
अंकिता तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

पैसा और राजनीति का रिश्ता हमेशा से गहरा रहा है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की नई रिपोर्ट बताती है कि देश के विधायकों की संपत्ति में जबरदस्त अंतर है. 28 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के 4,092 विधायकों के वित्तीय हलफनामों के मुताबिक, कुछ विधायक सैकड़ों करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं, तो कुछ के पास सिर्फ लाखों में संपत्ति है.  

Advertisement

अगर पूरे देश के विधायकों की औसत संपत्ति की बात करें तो यह 15.7 करोड़ रुपये बैठती है, लेकिन यह आंकड़ा हर राज्य में अलग-अलग है. आंध्र प्रदेश सबसे आगे है, जहां औसतन हर विधायक के पास 65 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके बाद कर्नाटक में 63 करोड़ और महाराष्ट्र में 43 करोड़ की औसत संपत्ति है. देश के 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विधायकों की औसत संपत्ति 10 करोड़ से ज्यादा है. वहीं, त्रिपुरा के विधायकों की औसत संपत्ति सबसे कम है, जो सिर्फ 1 करोड़ रुपये है. मिजोरम में यह आंकड़ा 7 करोड़ और मणिपुर में 3 करोड़ रुपये है.  

अगर देखा जाए तो दक्षिण भारत के विधायकों के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है. आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में यह आंकड़ा 60 करोड़ से ज्यादा है. तेलंगाना के विधायकों की औसत संपत्ति 38 करोड़, और तमिलनाडु में 12 करोड़ रुपये है. वहीं, केरल इस पैटर्न से अलग नजर आता है, जहां विधायकों की औसत संपत्ति सिर्फ 3 करोड़ रुपये है. गुजरात, हरियाणा और महाराष्ट्र भी सबसे अमीर विधायकों वाले राज्यों में शामिल हैं.  

Advertisement

कुल मिलाकर इन 4,092 विधायकों की संपत्ति 73,348 करोड़ रुपये बैठती है. यह आंकड़ा नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय के 2023-24 के पूरे बजट से भी ज्यादा है, जो तीनों मिलाकर 72,000 करोड़ रुपये के आसपास बैठते हैं. अब अगर पार्टियों की बात करें तो तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के विधायक सबसे अमीर हैं. 134 विधायकों के औसत के हिसाब से इनके पास 68 करोड़ रुपये की संपत्ति है. कांग्रेस के 646 विधायकों की औसत संपत्ति 26.9 करोड़ रुपये है. बीजेपी के 1,653 विधायकों की औसत संपत्ति 15.9 करोड़ रुपये है.  

महाराष्ट्र में शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के विधायकों की औसत संपत्ति 29.8 करोड़ और एनसीपी (अजित पवार गुट) के विधायकों की औसत संपत्ति 22.2 करोड़ रुपये है. अन्य क्षेत्रीय पार्टियों में DMK के विधायकों के पास औसतन 12.7 करोड़ और बीजू जनता दल के विधायकों के पास 14.4 करोड़ रुपये की संपत्ति है.  

देश में कुछ विधायक ऐसे भी हैं जिनकी संपत्ति हजारों करोड़ तक पहुंच चुकी है. चार विधायकों की संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जबकि आठ विधायक 500 से 1,000 करोड़ रुपये के बीच आते हैं. 107 विधायक 100 से 500 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. करीब 80 फीसदी विधायक 1 करोड़ से 100 करोड़ रुपये के बीच की संपत्ति रखते हैं, जिनमें से आधे से ज्यादा 1 से 10 करोड़ की रेंज में आते हैं. वहीं, 16 फीसदी विधायक ऐसे भी हैं जिनके पास 10 लाख से 1 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि 1.3 फीसदी विधायकों के पास 10 लाख से भी कम की संपत्ति है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सिर्फ 12 विधायकों (0.29%) ने 1 लाख से भी कम संपत्ति घोषित की है.  

Advertisement

अगर सबसे अमीर विधायक की बात करें तो बीजेपी के पराग शाह, जो घाटकोपर ईस्ट, महाराष्ट्र से विधायक हैं, 3,383 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. उनके बाद कर्नाटक कांग्रेस के डीके शिवकुमार हैं, जिनकी संपत्ति 1,413 करोड़ रुपये है. तीसरे नंबर पर निर्दलीय विधायक केएच पुट्टास्वामी गौड़ा हैं, जिनकी संपत्ति 1,267 करोड़ रुपये है.  

इसके उलट, सबसे कम संपत्ति वाले विधायकों की बात करें तो पश्चिम बंगाल के बीजेपी विधायक निर्मल कुमार धारा के पास सिर्फ 1,700 रुपये की संपत्ति है. उनके बाद आम आदमी पार्टी के पंजाब के विधायक नरिंदर पाल सिंह सावना हैं, जिनकी संपत्ति 18,000 रुपये है. इसी पार्टी की एक और विधायक, नरिंदर कौर भराज, जिनका क्षेत्र संगरूर, पंजाब है, उन्होंने अपनी संपत्ति सिर्फ 24,000 रुपये बताई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement