Advertisement

सजा पूरी करने के बाद भी पाकिस्तान की जेल में बंद, गुजरात के 88 वर्षीय बुजुर्ग की घर वापसी का इंतजार

गुजरात के 82 वर्षीय लतीफ समा पांच साल पहले मवेशी चराने के दौरान पाकिस्तान सीमा में प्रवेश कर गए थे. वह कराची की जेल में बंद हैं और अपनी सजा पूरी करने के बाद भी भारत नहीं लौट पाए हैं. परिवार लगातार केंद्र सरकार से उनकी स्वदेश वापसी की गुहार लगा रहा है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
कौशिक कांठेचा
  • अहमदाबाद,
  • 10 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

गुजरात के कच्छ जिले के लतीफ समा अपनी सजा पूरी कर लेने के बाद भी पाकिस्तान की जेल में बंद हैं. वह जून 2018 में गलती से पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए थे. पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें जासूस समझकर पकड़ लिया था और कराची के लांढी जेल में बंद कर दिया था. अब परिवार ने भारत सरकार से उन्हें वापस भारत लाने में मदद की गुहार लगाई है.

Advertisement

82 साल के लतीफ समा को सितंबर 2018 को पाकिस्तान की अदालत ने सजा सुनाई, जो 22 अप्रैल 2019 को लतीफ की सजा खत्म हो गई. उनकी भारत वापसी को लेकर उनका परिवार लगातार केंद्र सरकार से गुहार लगा रहा है.

ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तान समर्थकों को गोली मार देनी चाहिए', विधानसभा में लगे नारों पर बोले कांग्रेस नेता और कर्नाटक के मंत्री

पाकिस्तान से रिहाई पर बातचीत जारी

केंद्र ने इस बारे में राज्य सरकार से जानकारी भी तलब की है. केंद्र सरकार ने भी परिवार के चिट्ठी के जवाब में बताया कि लतीफ ने अपनी सजा पूरी कर ली है और पाकिस्तान सरकार से उनकी रिहाई पर बातचीत जारी है. पाकिस्तान की तरफ से उनकी नागरिकता की पहचान किया जाना है.

जल्द भारत वापस लाने की परिवार ने लगाई गुहार

Advertisement

फसल समा, एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और पाकिस्तान की जेलों में बंद चार लोगों की स्वदेश वापसी कराई है. उन्होंने कहा कि लतीफ की रिहाई के लिए हमने काफी कोशिश की हैं, भारत सरकार के पाकिस्तान स्थि‍त हाईकमिशन और विदेश मंत्रालय को भी खत लिखे हैं, हम सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द लतीफ को भारत वापस लाने में हमारे मदद करें.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति चुने गए आसिफ अली जरदारी, प्रतिद्वंदी को बड़े अंतर से दी शिकस्त

88 साल के हो गए लतीफ समा

पांच साल पहले सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंचे लतीफ अब 88 साल के हो गए हैं. सामाजिक कार्यकर्ता कहते हैं कि सजा काटने के बावजूद उनकी नागरिकता की पुष्टि कहा तक पहुंची है? और पाकिस्तान सरकार से लतीफ को रिहाई कब मिलेगी? परिवार को इन्हीं सवालों के जवाब की तलाश है. वे लगातार केंद्र सरकार से उन्हें वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement