Advertisement

Indian Railways: रेलवे ने 24 मई तक रद्द कीं 1100 से ज्यादा ट्रेनें, कोयला संकट के चलते फैसला

Indian Railway: 24 मई तक कम से कम 1100 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसमें मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की 500 ट्रिप शामिल हैं, जबकि पैसेंजर ट्रेनों की 580 ट्रिप्स शामिल हैं.

Indian Railways Indian Railways
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST
  • मेल और पैसेंजर ट्रेन लिस्ट में शामिल
  • बिजली संकट बढ़ने की आशंका

1100 Trains Cancelled: देश में कोयले संकट के बीच रेलवे लगातार बड़े कदम उठा रहा है. कोयले रेक के परिवहन के लिए रेलवे अब तक कई ट्रेनों को रद्द कर चुका है. अब एक बार फिर से रेलवे ने 1100 ट्रेनों को कैंसिल किया है. इन ट्रेनों में मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं.

मई महीने में कोयले के चलते बिजली संकट के और बढ़ने की आशंका है, जिसके चलते कोयला रेक ट्रेनों के लिए यात्री ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. 24 मई तक कम से कम 1100 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसमें मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की 500 ट्रिप शामिल हैं, जबकि पैसेंजर ट्रेनों की 580 ट्रिप्स शामिल हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि इन गाड़ियों को इसलिए रद्द किया गया है, ताकि थर्मल पावर प्लांट को सप्लाई किए जा रहे कोयले से लदी मालगाड़ियों को आसानी से रास्ता दिया जा सके, जिससे कोयला समय पर पहुंच सके. 

यूपी, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में कोयले संकट की वजह से बिजली समस्या पैदा हो गई थी. इसके बाद सरकार ने कई बैठकें की. कई राज्यों में बिजली कटौती भी की गई, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. 

कोयले संकट पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पिछले दिनों जानकारी दी थी कि थर्मल पावर प्लांट्स में 21 मिलियन टन कोयले का स्टॉक है जो आने वाले कई दिनों के लिए पर्याप्त है. वहीं, कोल इंडिया को मिलाकर भारत के पास 80 दिनों का स्टॉक मौजूद है.   

Advertisement

बिजली संकट के क्या हैं कारण?
कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों में भीषण गर्मी पड़ी है. इसके अलावा कई राज्यों में कोयले की कमी की खबरें सामने आ रही हैं. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने भी माना था कि कई राज्यों में कोयले की कमी है. उन्होंने कहा था, ''रूस यूक्रेन युद्ध के चलते कोयले के आयात पर असर पड़ा है.'' इसके अलावा बताया जा रहा है कि झारखंड में कोल कंपनियों को बकाया पेमेंट न देने के चलते कोयला संकट पैदा हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement