Advertisement

मुंबई के माटुंगा रेलवे वर्कशॉप में अपनी तरह का पहला ऑटोमैटिक बोगी वॉश प्लांट स्थापित, जानें क्या है खास

Central Railway: मध्य रेल ने माटुंगा वर्कशॉप में अपनी तरह का पहला ऑटोमैटिक बोगी वॉश प्लांट स्थापित किया है, जो मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है. यह ऑटोमेटिक बोगी वॉश प्लांट पर्यावरण के अनुकूल है साथ ही ट्रेन के रखरखाव और पर्यावरण के संरक्षण में स्वचालन की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है.

Indian Railway Indian Railway
पारस दामा
  • नई दिल्ली ,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST
  • बोगी को असेंबल स्थिति में साफ किया जा सकता है
  • यह समय, पानी और मानव शक्ति को कम करने में मदद करता है

Indian Railway: पिछले कुछ सालो में आत्मनिर्भर भारत का नारा पूरे भारत में गूंजा है और स्वदेशी वस्तु की मांग भी बढ़ी है. भारत में अब मेक इन इंडिया के तहत एक नई क्रांति भी आयी है. इसके तहत बड़ी मशीन से लेकर  युद्धपोत तक अब सब भारत में ही बनाया जा रहा है. वहीं, अब मेक इन इंडिया के तहत रेल्वे भी अपने वर्क शॉप्स और रेल्वे स्टेशन पर स्वदेशी उपकरण ही लगा रहा है. 

Advertisement

इसी बीच, मध्य रेल ने माटुंगा वर्कशॉप में अपनी तरह का पहला ऑटोमैटिक बोगी वॉश प्लांट स्थापित किया है, जो मेक इन इंडिया के तहत  बनाया गया है. यह ऑटोमेटिक बोगी वॉश प्लांट पर्यावरण के अनुकूल है साथ ही ट्रेन के रखरखाव और पर्यावरण के संरक्षण में स्वचालन की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. यह ऑटोमैटिक बोगी वॉश प्लांट अपनी तरह का पहला है.

इस ऑटोमैटिक बोगी वॉश प्लांट  में FIAT और ICF बोगियों को एक संलग्न कक्ष में दबाबयुक्त तरीके से एल्कलाइन सॉल्यूशन से असेंबल स्थिति में साफ किया जा सकता है. साथ ही धुलाई प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए संयंत्र समय, पानी और मानव शक्ति को कम करने में मदद करता है.  स्वचालन, संयंत्र की दक्षता और जल पुनर्चक्रण प्रक्रिया के कारण, यह उम्मीद की जाती है कि इससे हाथ से धोने की तुलना में ताजे पानी की खपत 60% से अधिक कम हो जाएगी. 

Advertisement

ऑटोमैटिक बोगी वॉश प्लांट एक कैप्टिव एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) से लैस है और ईटीपी से अंतिम निर्वहन पर्यावरणीय मानदंडों को पूरा करता है.

ये भी पढ़ें -

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement