Advertisement

Indian Railway: यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे चलाने जा रहा Chhath Puja Special Trains, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway Chhath Puja Special Trains: इंडियन रेलवे ने बताया है कि छठ महापर्व में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की कड़ी में कुछ और छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.

Indian Railway Chhath Puja Special Trains Indian Railway Chhath Puja Special Trains
उदय गुप्ता/जहांगीर आलम
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST
  • छठ पूजा से पहले चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनें
  • दिवाली के बाद छठ पूजा का रहता है बेसब्री से इंतजार

Indian Railways: दिवाली का त्योहार बीत चुका है और अब सभी को छठ पूजा (Chhath Puja Special Trains) का बेसब्री से इंतजार है. यूं तो ज्यादातर लोग अपने घर जा चुके हैं, लेकिन अब भी कई लोग हैं जो छठ पूजा मनाने के लिए अपने घरों को जाना चाहते हैं. छठ त्योहार के दौरान ट्रेनों में सीटें मिलना काफी मुश्किल होता है. भारतीय रेलवे ने जनता की परेशानी को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है. इंडियन रेलवे ने बताया है कि छठ महापर्व में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की कड़ी में कुछ और छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इन ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.

Advertisement

कौन-कौन सी चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनें? जानिए...

1 - 06980 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 8 नवंबर को किया जाएगा. यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से 14.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के रास्ते अगले दिन 14.30 बजे सहरसा पहुंचेगी.
2-  06977 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 09.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन सहरसा से 18.30 बजे प्रस्थान कर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते अगले दिन 18.15 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. 
3- 04746 दिल्ली-कटिहार फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 08.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन दिल्ली से 15.05 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर, शाहपुर पटोरी के रास्ते अगले दिन 19.30 बजे कटिहार पहुंचेगी.
4- 04745 कटिहार-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 09.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन कटिहार से 22.30 बजे प्रस्थान कर शाहपुर पटोरी, हाजीपुर के रास्ते अगले दिन 02.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
5- 04548 आनंद विहार टर्मिनस-पटना फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 03.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से 15.00 बजे प्रस्थान कर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., दानापुर के रास्ते अगले दिन 07.35 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
6- 04547 पटना-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 04.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन पटना से 09.45 बजे प्रस्थान कर दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते अगले दिन 01.50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी.
7- 03765 सियालदह-पटना छठ स्पेशल का परिचालन दिनांक 05.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन सियालदह से 23.40 बजे प्रस्थान कर किउल, मोकामा, बख्तियारपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे पटना पहुंचेगी.
8- 03766 पटना-सियालदह छठ स्पेशल का परिचालन दिनांक 06.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन पटना से 10.30 बजे प्रस्थान कर बख्तियारपुर, मोकामा, किउल के रास्ते 20.45 बजे सियालदह पहुंचेगी.
9- 03763 सियालदह-रक्सौल छठ स्पेशल का परिचालन दिनांक 07.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन सियालदह से 23.40 बजे प्रस्थान कर किउल, बरौनी जं., समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते अगले दिन 13.35 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
10- 03764 रक्सौल-सियालदह छठ स्पेशल का परिचालन दिनांक 08.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन रक्सौल से 21.00 बजे प्रस्थान कर दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी जं. के रास्ते 12.35 बजे सियालदह पहुंचेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रेलवे ने स्‍पेशल ट्रेनों के बढ़ाए फेरे, जानें किस रूट के यात्रियों को होगा लाभ

11- 03761 कोलकाता-नौतनवा छठ स्पेशल का परिचालन दिनांक 05 एवं 08 नवंबर, 2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन कोलकाता से 18.30 बजे प्रस्थान कर किउल, मोकामा, पटना, पाटलिपुत्र, छपरा के रास्ते अगले दिन 11.00 बजे नौतनवा पहुंचेगी.
12- 03762 नौतनवा-कोलकाता छठ स्पेशल का परिचालन दिनांक 06 एवं 09 नवंबर, 2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन नौतनवा से 14.00 बजे प्रस्थान कर छपरा, पाटलिपुत्र, मोकामा, किउल के रास्ते अगले दिन 09.10 बजे कोलकाता पहुंचेगी.
13- 03397 धनबाद-सीतामढ़ी छठ स्पेशल का परिचालन दिनांक 06 एवं 13 नवंबर, 2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन धनबाद से 18.30 बजे प्रस्थान कर मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर के रास्ते अगले दिन 06.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी.
14- 03398 सीतामढ़ी-धनबाद छठ स्पेशल का परिचालन दिनांक 07 एवं 14 नवंबर, 2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन सीतामढ़ी से 09.30 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर के रास्ते 23.00 बजे धनबाद पहुंचेगी.
15- 01269 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर छठ स्पेशल का परिचालन 04.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से  23.05 बजे प्रस्थान कर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा के रास्ते  06.11.2021 को 03.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
16- 01270 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस छठ स्पेशल का परिचालन 06.11.2021 को किया जाएगा . यह ट्रेन दानापुर से 05.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी .
17- 01273 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर छठ स्पेशल का परिचालन 05.11.2021 को किया जाएगा . यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23.05 बजे प्रस्थान कर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा के रास्ते  07.11.2021 को 03.00 बजे दानापुर पहुंचेगी .
18.- 01274 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस छठ स्पेशल का परिचालन 07.11.2021 को किया जाएगा . यह ट्रेन दानापुर से 05.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी .
19- 08111 टाटा-पटना छठ स्पेशल का परिचालन दिनांक 06.11.2021 एवं 08.11.2021 को किया जाएगा . यह ट्रेन टाटा से 21.45 बजे प्रस्थान कर जसीडीह, किउल, मोकामा, बाढ़ के रास्ते अगले दिन 13.15 बजे पटना   पहुंचेगी .
20- 08112 पटना-टाटा छठ स्पेशल का परिचालन दिनांक 07.11.2021 एवं 09.11.2021 को किया जाएगा . यह ट्रेन पटना से 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.00 बजे टाटा पहुंचेगी .
21- 08631 रांची-थावे छठ स्पेशल का परिचालन दिनांक 06.11.2021 को किया जाएगा . यह ट्रेन रांची से 20.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.10 बजे थावे पहुंचेगी.
22- 08632 थावे-रांची छठ स्पेशल का परिचालन दिनांक 08.11.2021 को किया जाएगा . यह ट्रेन थावे से 10.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.10 बजे रांची पहुंचेगी.

Advertisement

मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन फिर से शुरू

इसके अलावा, यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर मुजफ्फरपुर एवं रक्सौल के मध्य गाड़ी संख्या 05287/05288 मुजफ्फरपुर-रक्सौल-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का संचालन तत्काल प्रभाव से फिर से बहाल किया जा गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि अगली सूचना तक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन जारी रहेगा. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.
    
टाइम टेबल यहां देखिए...

ट्रेन संख्या 05288 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन रक्सौल से 05.55 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 10.20 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू पैसेंजर स्पेशल मुजफ्फरपुर से प्रतिदिन 18.35 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 22.38 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement