Advertisement

Indian Railways: मार्च 2022 तक चलेंगी ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने जारी की लिस्ट, देखें रूट

Railway Train List Updates: त्योहारों के दौरान दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े महानगरों में काम करने वाले अधिकतर लोग अपने शहर लौटते हैं. ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों का विस्तार करने का फैसला किया है. रेलवे ने विस्तारित ट्रेनों की तिथि के साथ लिस्ट जारी की है.

Railway Trains Update Railway Trains Update
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST
  • त्योहारों के मद्देनजर कई ट्रेनों के परिचालन का विस्तार
  • वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

Railway Trains Update: त्योहारों के महीने की शुरुआत हो चुकी है. ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी की स्थिति उत्पन्न ना हो इसके लिए रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन अवधि का विस्तार करने का फैसला किया है. दरअसल, त्योहारों के दौरान दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े महानगरों में काम करने वाले अधिकतर लोग फेस्टिव सीजन में अपने घरों का रुख करते हैं. ऐसे में लिमिटेड ट्रेनों की संख्या और लगातार बढ़ती भीड़ की वजह से या्त्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए रेलवे इंतजाम कर रहा है.

Advertisement

एक तरफ जहां विभिन्न रेलवे जोन में ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है तो वहीं, अलग-अलग रुट्स पर ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है.  उत्तर रेलवे ने जहां मुंबई, यूपी के बीच चलने वाली ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई है तो वहीं पश्चिम रेलवे ने गुजरात-बंगाल के बीच चलने वाली गाड़ियों की समयावधि बढ़ाने का फैसला किया है.

विस्तारित की गई कुछ ट्रेनें

>गाड़ी संख्या 01407 पुणे लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन अब 29 मार्च तक चलेगी.
>गाड़ी संख्या 01408 लखनऊ जंक्शन पुणे स्पेशल का परिचालन 31 मार्च तक बढ़ाया गया.
>गाड़ी संख्या 02107 एलटीटी लखनऊ जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल  30 मार्च तक चलाई जाएगी.
>गाड़ी संख्या 02108 लखनऊ जंक्शन एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च तक जारी रहेगा.
>गाड़ी संख्या 02099 पुणे लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मार्च तक बढ़ाया गया.
>गाड़ी संख्या 02100 लखनऊ जंक्शन पुणे स्पेशल 30 मार्च तक चलाई जाएगी.
>गाड़ी संख्या 01079 एलटीटी गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च तक बढ़ाया गया.
> 01080 गोरखपुर एलटीटी स्पेशल का परिचालन 2 मार्च तक जारी रहेगी.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ  पश्चिम रेलवे ने ट्वीट कर अहमदाबाद-बरौनी स्पेशल ट्रेन को 27 जनवरी 2022 से सप्ताह में एक बार आसनसोल स्टेशन तक विस्तारित करने की जानकारी दी.

इसके लिए यात्री 4 अक्टूबर, 2021 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग कर सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement