Advertisement

Indian Railways: बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें...इन रूट की ट्रेनों की टाइमिंग में हुआ बदलाव, चेक कर ले शेड्यूल

इंडियन रेलवे समय-समय पर कई रूट की ट्रेनों को कैंसिल या रि-शेड्यूल करता है. अगर आपको ट्रेन से सफर करनी है तो घर से निकलने के पहले एक बार ट्रेनों की टाइमिंग चेक कर लें.

Indian railway Indian railway
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 20 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो ये आपके काम की खबर है. दरअसल, इंडियन रेलवे समय-समय पर कुछ तकनीकी कारण से ट्रेन के टाइमिंग में बदलाव करती है. इंडियन रेलवे के नए अपडेट के अनुसार,  समस्तीपुर मंडल के बापूधाम मोतिहारी और जीवधारा स्टेशनों के बीच ROB के गर्डर लांचिंग को लेकर ट्रेनों के परिचालन में  बदलाव हुआ है.

इन कारणों से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव 
ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. समस्तीपुर मंडल के बापूधाम मोतिहारी और जीवधारा स्टेशनों के मध्य समपार सं. 159 पर ROB के गर्डर लांचिंग के कारण 23 जुलाई 2024 को 09.15 बजे से 14.00 बजे तक और  24 जुलाई, 2024 को 09.15 बजे से 13.25 बजे तक ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ब्लॉक के दिन ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि दो ट्रेन को कैंसिल किया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों को नियंत्रित करके चलाया जाएगा.

Advertisement

यहां चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
1. दिनांक 23 एवं 24 जुलाई को खुलने वाली गाड़ी संख्या 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी.
2. दिनांक 23 एवं 24 जुलाई को खुलने वाली गाड़ी संख्या 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी. 

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट
1. दिनांक 23 और 24 जुलाई को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन पीपरा में किया जायेगा.
2. दिनांक 23 और 24 जुलाई को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 05507 रक्सौल-मेहसी पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन सेमरा में किया जायेगा.
3. दिनांक 23 और 24 जुलाई को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 05262 रक्सौल- मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ पीपरा से किया जायेगा. 
4. दिनांक 23 और 24 जुलाई को मेहसी से खुलने वाली गाड़ी सं. 05508 मेहसी-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ सेमरा से किया जायेगा.

Advertisement

पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट
1. बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस बरौनी से   23 जुलाई को 180 मिनट तथा 24 जुलाई को 135 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी.
2. रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस रक्सौल से 23 जुलाई को 150 मिनट तथा 24 जुलाई को 120 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी.
3. मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 23 जुलाई को 75 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी. 
4. दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस दिल्ली से 23 जुलाई को 180 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी.
5. मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर मुजफ्फरपुर से 23 जुलाई को 60 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी. 

45 मिनट देरी से चलेगी ट्रेन
इसके साथ ही 24 जुलाई को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर और पिपरा के मध्य 45 मिनट देरी से चलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement