Advertisement

Indian Railway Festival special: बिहार-राजस्थान-पंजाब के बीच चलेंगी ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल

Indian Railway IRCTC:ट्रेन संख्या 09817 और 09818 दानापुर-कोटा-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन तीन-तीन ट्रिप जबकि ट्रेन संख्या 05281 और 05282 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल (वाया नरकटियागंज) का परिचालन दो-दो ट्रिप किया जाएगा.

 भारतीय रेल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा. भारतीय रेल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा.
उदय गुप्ता/जहांगीर आलम
  • नई दिल्ली ,
  • 24 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST
  • दानापुर से कोटा और दरभंगा से अमृतसर के बीच चलेगी ट्रेन
  • यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा

Indian railway festival special Train: दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए भारतीय रेल की तरफ से कुछ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. रेल यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे, दानापुर से कोटा और दरभंगा से अमृतसर के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा. 

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि दानापुर से कोटा और दरभंगा से अमृतसर के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन परिचालन किया जायेगा. ट्रेन संख्या 09817 और 09818 दानापुर-कोटा-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन तीन-तीन ट्रिप जबकि ट्रेन संख्या 05281 और 05282 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल (वाया नरकटियागंज) का परिचालन दो-दो ट्रिप किया जाएगा.

Advertisement

सीपीआरओ ने कहा कि स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा.

ये है स्पेशल ट्रेन की सूची -

कोटा-दानापुर  

ट्रेन संख्या 09817 कोटा-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 02, 05 और 11 नवंबर को कोटा जं. से 13.40 बजे प्रस्थान कर अलग अलग स्टेशनों पर रूकते हुए 11.55 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. 13.10 बजे बक्सर, 14.10 बजे आरा तथा 15.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी.

इसी तरह वापसी में 09818 दानापुर-कोटा फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 03, 06 एवं 12 नवंबर को दानापुर से 17.40 बजे प्रस्थान कर 18.10 बजे आरा, 19.08 बजे बक्सर, 21.30 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी. यहां से यह ट्रेन अलग अलग स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 19.30 बजे कोटा पहुंचेगी. 

Advertisement

इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण श्रेणी के 06 कोच लगाए जाएंगे.

दरभंगा-अमृतसर
 
ट्रेन संख्या 05281 दरभंगा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 12 एवं 19 नवंबर, 2021 को दरभंगा से 17.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 01.45  बजे अमृतसर पहुंचेगी. 

इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 05282 अमृतसर-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 14 एवं 21 नवंबर, 2021 को अमृतसर से 19.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 02.55 बजे दरभंगा पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन पूर्व मध्य रेल के लहेरियासराय, समस्तीपुर, कर्पूरीग्राम, ढोली, मुजफ्फरपुर, मोतीपुर, मेहसी, चकिया, पिपरा, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, चनपटिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा स्टेशनों पर रूकेगी.

इस स्पेशल ट्रेन में भी वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण श्रेणी के 06 कोच लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें - 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement