Advertisement

Indian Railway: मात्र 9660 रुपये में गोवा घूमने का मौका, IRCTC लाया धमाकेदार पैकेज, जानें डिटेल्स

IRCTC Goa Package: इस पैकेज का नाम "GLORIOUS GOA EX MUMBAI" है. यह पैकेज 3 रात और 4 दिन का है. आप इसका लुत्फ हर हफ्ते शुक्रवार से सोमवार के बीच उठा सकते हैं. 

Indian Railway Travel to goa Indian Railway Travel to goa
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • यह पैकेज 7 रात और 8 दिन का है
  • मात्र 9660 रुपये में गोवा घूमने का मौका

IRCTC Package: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने गोवा के लिए विशेष पैकेज शुरू किया है. इस पैकेज का नाम "GLORIOUS GOA EX MUMBAI" है. यह पैकेज 3 रात और 4 दिन का है. आप इसका लुत्फ हर हफ्ते शुक्रवार से सोमवार के बीच उठा सकते हैं. 

पैकेज में क्या है शामिल?
IRCTC इस ग्लोरियस गोवा टूर पैकेज के जरिए गोवा के सबसे अफोर्डेबल और सबसे ज्यादा आकर्षक स्थलों को कवर कर रहा है. पर्यटक 23.05 बजे मुंबई सीएसएमटी से ट्रेन संख्या 10111 कोंकण कन्या एक्सप्रेस में सवर होकर गोवा के लिए रवाना होंगे. शनिवार सुबह 8.30 बजे थिविम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. होटल में चेक इन करने के बाद नॉर्थ गोवा की साइटसीइंग कराई जाएगी. इस दौरान फोर्ट अगुआडा, कैंडोलिम बीच, बाघा बीच, अंजुना बीच, डोना पाउला और समुद्र तटों की रानी "कलंगुट बीच" घुमाया जाएगा. इसके बाद यात्री रात का विश्राम और भोजन सीधे होटल में करेंगे. 

Advertisement

अगले दिन रविवार को नाश्ते के बाद यात्री साउथ गोवा के लिए रवाना होंगे. साउथ गोवा में मीरामार बीच, ओल्ड गोवा चर्च, मंगेशी मंदिर. मंडोवी नदी पर क्रूज का आनंद लें. इसके बाद यात्री रात का विश्राम और भोजन सीधे होटल में करेंगे. अगले दिन नाश्ते के बाद पर्यटकथिविम रेलवे स्टेशन से सुबह 10.08 बजे ट्रेन संख्या 10104 से मुंबई सीएसएमटी के लिए रवाना होगी. आप 21.45 मुंबई पहुंच जाएंगे. 

पैकेज डिटेल

पैकेज का नाम ग्लोरियस गोवा (GLORIOUS GOA )
 
ट्रैवलिंग मोड ट्रेन
कितने दिन के लिए 3 रात और 4 दिन
तारीख  हर शुक्रवार 
मील प्लान ब्रेकफास्ट और डिनर
कहां से मुंबई 

पैकेज क्लास

कैटेगोरी कंफर्ट (रुपये)  स्टैंडर्ड (रुपये) 
अडल्ट ऑन सिंगल ऑक्यूपेंसी 20760 18650
अडल्ट ऑन डबल ऑक्यूपेंसी 13600 11500
अडल्ट ऑन ट्रिपल ऑक्यूपेंसी 11760 9660
चाइल्ड विथ बेड ( 2 से 11 साल) 11240 9130
चाइल्ड विथआउट बेड ( 2 से 11 साल) 11150 9040

इस तरह कराएं बुकिंग
आपको बता दें कि की बुकिंग कराने के लिए आपके आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर आपको क्लिक करना होगा. इसके आलावा आप इसके रिजनल ऑफिस में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं. बुकिंग कराते वक्त आपको पेमेंट करने के साथ-साथ सारे डिटेल्स भरने होंगे. अधिक जानकारी के लिए  9321901806, 9321901802 और 8287931661 पर कॉल कर सकते हैं.  

Advertisement

ये भी पढ़ें - 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement