
Tejas Express trains: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में देखते हुए होली से पहले इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने दिल्ली और लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का संचालन बढ़ा दिया है. आईआरसीटीसी ने गुरुवार को कहा कि 8 मार्च से 31 मई 2022 के बीच तेजस एक्सप्रेस अब सप्ताह में छह दिन चलेगी.
तेजस नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलती है और सिर्फ गाजियाबाद और कानपुर में रुकती है. यह ट्रेन 511 किलोमीटर का सफर सिर्फ 6:15 घंटे में पूरा करती है. ट्रेन सुबह 6:10 बजे लखनऊ से चलकर 7:20 बजे कानपुर, 11:45 बजे गाजियाबाद और दोपहर 12:25 बजे नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंच जाती है.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलती है, लेकिन 8 मार्च से यह मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में बाकी छह दिन चलेगी. इस बीच, भारतीय रेलवे की खानपान शाखा ने भी ट्रेनों में पका हुआ भोजन फिर से शुरू कर दिया है. पके हुए भोजन की बहाली रेलवे बोर्ड से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार की गई है.
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, "428 ट्रेनों में पका हुआ खाना पहले ही बहाल किया जा चुका है. दिसंबर 2021 तक 30 प्रतिशत ट्रेनों में भोजन फिर से शुरू कर दिया है. वहीं जनवरी 2022 तक यह संख्या 80 प्रतिशत हो गई थी और अब बाकी 20 % ट्रेनों में यह सुविधा 14 फरवरी तक बहाल कर दी गई है. "
ये भी पढ़ें -