Advertisement

Thailand Tour Package: IRCTC ने फिर लॉन्च किया थाईलैंड का शानदार टूर पैकेज, जानें डिटेल्स

Indian Railway News: पहले थाईलैंड हवाई टूर का पैकेज फुल होने और सैलानियों के उत्साह को देखते हुए एक बार फिर से पांच रात और 6 दिनों का टूर पैकेज  को 12.09.2022 से 17.09.2022 तक दोबारा रिलॉन्च किया जा रहा है. 

IRCTC Tour Package (Representational Image, Pic Credit- freepik) IRCTC Tour Package (Representational Image, Pic Credit- freepik)
उदय गुप्ता
  • लखनऊ,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST
  • टूर पैकेज को लेकर यात्रियों में उत्साह
  • किफायती किराए में घूमें थाईलैंड

Indian Railway News: IRCTC यात्रियों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए नए-नए फैसले लेता रहता है. इसी कड़ी में रेलवे की तरफ से देश के अलग-अलग हिस्सों में पर्यटक ट्रेनों का संचालन कर रहा है. आईआरसीटीसी ने लखनऊ से थाईलैंड का हवाई टूर पैकेज तैयार किया था. इसको लेकर यात्रियों में काफी उत्साह भी दिखा था.

5 रात और 6 दिनों का है पैकेज

Advertisement

अब पहले थाईलैंड हवाई टूर का पैकेज फुल होने और सैलानियों के उत्साह को देखते हुए पांच रात और 6 दिनों का टूर पैकेज  फिर रिलॉन्च किया गया है. यात्री 12.09.2022 से 17.09.2022 तक थाइलैंड जाने का आनंद ले सकेंगे. आईआरसीटीसी के अनुसार बैंकॉक और पटाया की प्रॉकृतिक खूबसूरती और टूर पैकेज का किफायती दर सैलानियों को थाईलैण्ड जाने के लिये लुभा रहे हैं.

थाइलैंड में इन जगहों पर घूम सकेंगे

इस पैकेज में पटाया में अलकजार शो, कोरल आईलैण्ड एव नांग नूच ट्रापिकल गार्डन, बैंकॉक में जेम्स गैलरी, हाफ डे सिटी टूर, चाओ प्राया क्रूज, सफारी वर्ल्ड तथा मरीन पार्क ले जाया जाएगा. इस टूर पैकेज के यात्रियों के लिये लखनऊ से फ्लाइट द्वारा बैकॉक (थाइलैंड) वाया कोलकाता और वापसी की यात्रा बैकॉक (थाइलैंड) से लखनऊ वाया दिल्ली की गई है.

मिलेगी ये सुविधा

इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, वीजा फीस, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट,लन्च एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जायेगी. दो/ तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य  61,700 रुपये प्रति व्यक्ति और एक व्यक्ति के लिए पैकेज मूल्य 72,500 रुपये होगा. 

Advertisement

बुकिंग के समय आवश्यक डाक्युमेंट

>प्रवेश की तारीख से 6 महीने के लिए वैध पासपोर्ट
>छह महीने का बैंक स्टेटमेंट (बैंक द्वारा प्रमाणित होना चाहिए)
>खाते में न्यूनतम वर्तमान शेष राशि के साथ प्रति व्यक्ति 700 अमरीकी डालर होने चाहिए(लगभग 56,000 रुपये)या प्रति परिवार 1400 अमरीकी डालर (लगभग 1,12,000 रुपये)

यहां से करें पैकेज बुक

इस पैकेज की बुकिंग के लिए लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे. साथ ही अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये लखनऊ के 8287930922/8287930908 मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement