Advertisement

Indian Railway: ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, इन ट्रेनों में लगेंगे अब ज्यादा AC कोच

IRCTC: भारतीय रेलवे तीन ट्रेनों के कोच संयोजन में बदलाव कर रही है. इन ट्रेनों में धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस, गंगा दामोदर एक्सप्रेस और धनबाद-पटना इंटरसिटी ट्रेन शामिल हैं. जिनमें एसी कोचों की संख्या में बदलाव किया गया है. आईये जानते हैं कि किस ट्रेन के कोच में कितना बदलाव हुआ है.

Indian Railway Indian Railway
उदय गुप्ता
  • नई दिल्ली ,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST
  • कुछ ट्रेनों एसी कोचों की संख्या में बदलाव किया गया है
  • धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस भी इस लिस्ट में शामिल है

Indian Railway: भारतीय रेल यात्रियों की जरूरत और सुविधा को देखते हुए समय-समय पर सुविधाओं में विस्तार और बदलाव करती रहती है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे तीन ट्रेनों के कोच संयोजन में बदलाव कर रही है. इन ट्रेनों में धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस, गंगा दामोदर एक्सप्रेस और धनबाद-पटना इंटरसिटी ट्रेन शामिल हैं. जिनमें एसी कोचों की संख्या में बदलाव किया गया है. आइए जानते हैं कि किस ट्रेन के कोच में कितना बदलाव हुआ है.

Advertisement

धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस-
धनबाद और एल्लेपी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13351/13352 धनबाद एल्लेपी एक्सप्रेस में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी (3 tier) के 02 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी (2 tier) के 01 कोच एवं प्रथम वातानुकूलित श्रेणी (1  tier) का 01 कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है. इस कारण इस गाड़ी में कोच क्षमता को बराबर रखने हेतु शयनयान श्रेणी का 04 कोच को हटाया जायेगा. 

इस बदलाव के उपरांत इस ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05 कोच, शयनयान श्रेणी का 08 कोच, साधारण श्रेणी के 04 कोच, पैंट्री कार का 01 कोच तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे. यह परिवर्तन धनबाद से 11 अप्रैल 2022 से तथा एल्लेपी से 14 अप्रैल 2022 से प्रभावी होगा.      

Advertisement

गंगा-दामोदर एक्सप्रेस और धनबाद पटना इंटरसिटी
धनबाद और पटना के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13329/13330 धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस एवं 13331/13332 धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी (3 tier) का 01 कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है. इस कारण इन दोनों ट्रेनों में कोच क्षमता को बराबर रखने हेतु द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी  (2 tier) का 01 कोच को हटाया जायेगा. 

इस बदलाव के उपरांत इन दोनों ट्रेन में प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05 कोच, शयनयान श्रेणी का 09 कोच, साधारण श्रेणी के 06 कोच तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे. यह परिवर्तन गंगा दामोदर एक्सप्रेस में धनबाद एवं पटना से 11 अप्रैल 2022 से जबकि इंटरसिटी में धनबाद से11 अप्रैल 2022 से तथा पटना से 12 अप्रैल 2022से प्रभावी होगा.

ये भी पढ़ें - 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement