Advertisement

दीपावली और छठ पूजा में घर जाने के लिए हैं परेशान? इन ट्रेनों में बुक कराएं कन्फर्म टिकट

Indian Railway: पर्व त्योहार पर घर जाने वालों की काफी भीड़ हो जाती है. ऐसे में यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे की तरफ से कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.  तो चलिए जानते हैं लिस्ट.

Indian Railway Indian Railway
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 27 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST

दीपावली और सूर्य उपासना के महापर्व डाला छठ के मद्देनजर भारतीय रेलवे अलग-अलग रेल रूट पर पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ इन पूजा स्पेशल ट्रेनों में खाली बर्थ की लिस्ट भी जारी कर रहा है.ताकि यात्रियों को कंफर्म टिकट लेने में आसानी हो. आपकी सुविधा के लिए हम 27 अक्टूबर 2024 तक के उपलब्ध डाटा के अनुसार उन सभी ट्रेनों की लिस्ट और उनमें उपलब्ध सीटों का विवरण दे रहे हैं. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन एवं छठ पूजा के अवसर पर रेल यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिये रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. विशेष ट्रेनों में 27 अक्टूबर, 2024 की शाम तक बर्थ/सीट की उपलब्धता की लिस्ट जारी की गई है ताकि लोग आसानी से इन ट्रेनों में अपना रिजर्वेशन करा सकें.

Advertisement

यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट और उनमें उपलब्ध सीटों की डिटेल
वाराणसी सिटी से 29 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआँ विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 20, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 251 एवं शयनयान श्रेणी में 189 बर्थ उपलब्ध है.

> वाराणसी सिटी से 05 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 17, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 20, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 248 एवं शयनयान श्रेणी में 100 बर्थ उपलब्ध है. 

> वाराणसी सिटी से 12 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआँ विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 16, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 22 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 142 बर्थ उपलब्ध है.

> गोरखपुर से 05 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 03132 गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी के शयनयान श्रेणी में 571 बर्थ उपलब्ध है.

Advertisement

> गोरखपुर से 30 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 05 एवं शयनयान श्रेणी में 846 बर्थ उपलब्ध है. 

> गोरखपुर से 06 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 09 एवं शयनयान श्रेणी में 687 बर्थ उपलब्ध है.

> बलिया से 27 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 20 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 99 बर्थ उपलब्ध है.

> बलिया से 30 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 114 बर्थ उपलब्ध है 

> बलिया से 01 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 105 एवं शयनयान श्रेणी में 263 बर्थ उपलब्ध है 

> बलिया से 03 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 17 बर्थ उपलब्ध है.

> गोरखपुर से 26 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 96 बर्थ उपलब्ध है.

Advertisement

> गोरखपुर से 28 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 20 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 105 बर्थ उपलब्ध है.

> गोरखपुर से 29 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 106 एवं शयनयान श्रेणी में 202 बर्थ उपलब्ध है.

> गोरखपुर से 31 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 25, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 121 एवं शयनयान श्रेणी में 278 बर्थ उपलब्ध है.

 > बनारस से 31 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 353 एवं शयनयान श्रेणी में 586 बर्थ उपलब्ध है.

> बनारस से 07 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 107 बर्थ उपलब्ध है.

> गोरखपुर से 28 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 54 बर्थ उपलब्ध है.

> छपरा से 01 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 07652 छपरा-जालना विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 23, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 63 एवं शयनयान श्रेणी में 305 बर्थ उपलब्ध है.

Advertisement

> गोरखपुर से 27 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 29 बर्थ उपलब्ध है.

>  गोरखपुर से 28 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 53 बर्थ उपलब्ध है.

> गोरखपुर से 30 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 31 एवं शयनयान श्रेणी में 92 बर्थ उपलब्ध है.

> गोरखपुर से 27 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 78 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 585 बर्थ उपलब्ध है.

> गोरखपुर से 17 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 70 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 568 बर्थ उपलब्ध है.

> गोरखपुर से 30 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 128 एवं शयनयान श्रेणी में 98 बर्थ उपलब्ध है.

> गोरखपुर से 06 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 25 बर्थ उपलब्ध है.

> गोरखपुर से 20 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 83 बर्थ उपलब्ध है.

Advertisement

> छपरा से 01 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 220 एवं शयनयान श्रेणी में 418 बर्थ उपलब्ध है 

> छपरा से 08 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 54 बर्थ उपलब्ध है.

> गोरखपुर से 28 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 52 बर्थ उपलब्ध है.

> गोरखपुर से 26 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05303 गोरखपुर-महबूबनगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 31 बर्थ उपलब्ध है.

> गोरखपुर से 02 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05303 गोरखपुर-महबूबनगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 382 बर्थ उपलब्ध है.

> गोरखपुर से 16 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05303 गोरखपुर-महबूबनगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 419 बर्थ उपलब्ध है.

> टनकपुर से 28 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 10 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 48 बर्थ उपलब्ध है.

> टनकपुर से 30 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 12 बर्थ उपलब्ध है.

> टनकपुर से 01 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 26 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 96 बर्थ उपलब्ध है.

Advertisement

> लालकुआं से 27 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआँ-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 141 बर्थ उपलब्ध है.

> लालकुआं से 17 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआँ-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 71 बर्थ उपलब्ध है.

> मऊ से 31 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05301 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 77, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 387 एवं शयनयान श्रेणी में 478 बर्थ उपलब्ध है.

> मऊ से 07 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05301 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 74, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 176 एवं शयनयान श्रेणी में 457 बर्थ उपलब्ध है.

> गोरखपुर से 31 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05325 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 68 एवं शयनयान श्रेणी में 20 बर्थ उपलब्ध है.

 > लालकुआं से 31 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05060 लालकुआँ-हावड़ा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 17, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 11 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 272 बर्थ उपलब्ध है.

> लालकुआं से 14 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05060 लालकुआं-हावड़ा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 18, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 08 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 59 बर्थ उपलब्ध है.

Advertisement

> गोरखपुर से 30 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 09112 गोरखपुर-वडोदरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 16, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 63, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 317 एवं शयनयान श्रेणी में 323 बर्थ उपलब्ध है.

> गोरखपुर से 20 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 09112 गोरखपुर-वडोदरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 14, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 24 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 65 बर्थ उपलब्ध है.

> गोरखपुर से 01 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 77, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 177, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 115 एवं शयनयान श्रेणी में 159 बर्थ उपलब्ध है.

> गोरखपुर से 08 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 57, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 134 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 62 बर्थ उपलब्ध है.

> गोरखपुर से 15 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 94, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 162 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 109 बर्थ उपलब्ध है. 

> छपरा से 30 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05109 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 99, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 457 एवं शयनयान श्रेणी में 141 बर्थ उपलब्ध है 

> छपरा से 06 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05109 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 77 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 432 बर्थ उपलब्ध है 

> छपरा से 20 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05109 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 92, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 161 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 59 बर्थ उपलब्ध है.

> गोरखपुर से 01 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 04830 गोरखपुर-जोधपुर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 76 एवं शयनयान श्रेणी में 364 बर्थ उपलब्ध है.

> गोरखपुर से 15 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 04830 गोरखपुर-जोधपुर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 91 बर्थ उपलब्ध है.

> बलिया से 28 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 04497 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 14, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 705 एवं शयनयान श्रेणी में 20 बर्थ उपलब्ध है.

> बलिया से 04 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 04497 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 414 बर्थ उपलब्ध है.

> बलिया से 11 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 04497 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 143 बर्थ उपलब्ध है.

> लखनऊ से 26 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 02270 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 137 सीट उपलब्ध है.

> लखनऊ से 27 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 02270 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 198 सीट उपलब्ध है.

> लखनऊ से 28 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 02270 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 280 सीट उपलब्ध है.

> लखनऊ से 29 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 02270 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 96 सीट उपलब्ध है.

> लखनऊ से 30 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 02270 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 420 सीट उपलब्ध है 

> वाराणसी सिटी से 29 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआँ विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 20, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 251 एवं शयनयान श्रेणी में 185 बर्थ उपलब्ध है.

> वाराणसी सिटी से 05 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआँ विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 17, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 20, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 246 एवं शयनयान श्रेणी में 100 बर्थ उपलब्ध है. 

> छपरा से 26 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05193 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 01 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 324 बर्थ उपलब्ध है. 

> छपरा से 16 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05193 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 03 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 245 बर्थ उपलब्ध है.

> छपरा से 26 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05069 छपरा-पनवेल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 569 बर्थ उपलब्ध है. 

> गोरखपुर से 01 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05634 गोरखपुर-नारंगी विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 88 एवं शयनयान श्रेणी में 582 बर्थ उपलब्ध है. 

> गोरखपुर से 08 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05634 गोरखपुर-नारंगी विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 75 एवं शयनयान श्रेणी में 569 बर्थ उपलब्ध है. 

> गोरखपुर से 15 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05634 गोरखपुर-नारंगी विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 89 एवं शयनयान श्रेणी में 589 बर्थ उपलब्ध है. 

> गोरखपुर से 30 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 05 एवं शयनयान श्रेणी में 846 बर्थ उपलब्ध है. 

> गोरखपुर से 06 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 09 एवं शयनयान श्रेणी में 687 बर्थ उपलब्ध है. 

> गोरखपुर से 17 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 04 एवं शयनयान श्रेणी में 138 बर्थ उपलब्ध है. 

> गोरखपुर से 20 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 14, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 05 एवं शयनयान श्रेणी में 539 बर्थ उपलब्ध है 

> गोरखपुर से 29 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05325 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 54 बर्थ उपलब्ध है. 

> गोरखपुर से 31 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05325 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 68 एवं शयनयान श्रेणी में 15 बर्थ उपलब्ध है 

> मऊ से 28 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 04824 मऊ-जोधपुर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 129 एवं शयनयान श्रेणी में 70 बर्थ उपलब्ध है. 

> मऊ से 18 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 04824 मऊ-जोधपुर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 96 बर्थ उपलब्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement