
Indian Railways News: अगर आप ट्रेन की यात्रा कर रहे हैं और आपको फ्री में भोजन की सुविधा मिले तो शायद चौंक जाएंगे. दरअसल, ऐसा संभव है. IRCTC एक्सप्रेस ट्रेनों के दो घंटे लेट होने पर मुफ्त में खाना ऑर्डर करने की सुविधा देता है. हालांकि, ज्यादातर यात्रियों को इस बात की जानकारी नहीं होती है, जिसकी वजह से वह लाभ नहीं उठा पाते हैं.
ट्रेन में सफर करने के दौरान आपको कई बार चिंता सताती होगी कि ट्रेन लेट हो गई है, अब खाने की व्यवस्था कैसे होगी. एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को अब इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. ट्रेन लेट होने पर IRCTC तोहफे के तौर पर यात्रियों को खाना मुहैया करवाता है. असल में रेलवे की तरफ से यात्रियों को इस तरह की कई सुविधाएं दी जाती है.
यात्रियों को कब-कैसे मिलेगा भोजन?
यात्रियों की सुविधा के अनुसार IRCTC अपने नियमों में परिवर्तन करता रहता है. राजधानी, शताब्दी , दुरंतो से सफर करने वाले लोग ट्रेन लेट होने पर मुफ्त भोजन के लिए ऑर्डर कर सकते हैं .अगर ट्रेन सुबह लेट हुई है तो IRCTC यात्रियों को फ्री में नाश्ता, या अगर रात में लेट हुई है तो फ्री में डिनर उपलब्ध कराता है.
ट्रेन लेट होने पर मुफ्त भोजन आपका अधिकार
कई बार यात्री हिचकिचाहट के चलते इन सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं. यात्रियों को ऐसा नहीं करना चाहिए, यह आपका अधिकार है. इंडियन रेलवे के नियमों के मुताबिक, ट्रेन के लेट होने पर आईआरसीटीसी की कैटरिंग पॉलिसी के तहत यात्रियों को नाश्ता और हल्का भोजन दिया जाता है.