Advertisement

रेलवे ने बनाया रिकार्ड, बिना टिकट यात्रा करने वालों से वसूले 51.83 करोड़ रुपये

सोनपुर रेलमंडल ने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से जुर्माने के रूप में चालू वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड 51 करोड़ 83 लाख रुपए वसूले हैं जो पिछले वित्तीय वर्ष के सारे रिकॉर्ड से अधिक है. इस दौरान मंडल ने बिना टिकट यात्रा करने वाले 8 लाख 69 हजार 268 यात्रियों को पकड़ा है.

Indian railway news Indian railway news
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 05 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुख-सुविधाओं का ख्याल रखने के लिए जाना जाता है. देश के किसी भी कोने में यात्रा करने के लिए इस रेलवे को सबसे किफायती माना जाता है. लाखों लोगों को रेलवे उनके मंजिल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है. इस बीच बिना टिकट यात्रा कर रेलवे को राजस्व का नुकसान पहुंचाने वाले यात्रियों के खिलाफ रेलवे विशेष अभियान चला कर जुर्माना वसूलती है.

Advertisement

एक वित्तीय वर्ष में 51 करोड़ 83 लाख रुपये की वसूली
सोनपुर रेलमंडल ने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से जुर्माने के रूप में चालू वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड 51 करोड़ 83 लाख रुपए वसूला है जो पिछले वित्तीय वर्ष के सारे रिकॉर्ड से अधिक है. इस दौरान मंडल ने बिना टिकट यात्रा करने वाले 08 लाख 69 हजार 268 यात्रियों को पकड़ा है. सोनपुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम प्रसन्न कुमार ने बताया कि मंडल में बिना टिकट यात्रा सहित बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए एक विशेष टिकट चेकिंग टीम का गठन किया गया.

7 मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया
सोनपुर मंडल द्वारा चालू वित्त वर्ष में फरवरी माह तक टिकट चेकिंग के दौरान बिना टिकट और नियमित टिकट से यात्रा करने वाले 08 लाख 69 हजार 268 यात्रियों को पकड़ा है. इनसे जुर्माने के रूप में 51करोड़ 83 लाख रुपए से अधिक राशि वसूले गए. पिछले वित्त वर्ष के समान अवधि की तुलना में 83 प्रतिशत राजस्व की वृद्धि हुई. चालू वित्त वर्ष में अब तक सबसे अधिक केस की संख्या एवं राजस्व की वसूली जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में रहा है, जो किसी भी वित्त वर्ष की तुलना में सर्वाधिक है. बता दें कि सोनपुर रेल मंडल के विभिन्न रेल खंडों में चालू वित्त वर्ष में अब तक कुल 17 मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया.

Advertisement

इस मेगा अभियान का इम्पैक्ट ऐसा रहा कि मंडल ने पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 11 महीने में ही बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से 51 करोड़ 83 लाख रुपए से अधिक राजस्व प्राप्त की वसूली कर ली. इस उपलब्धि से सोनपुर मंडल के चेकिंग स्टाफ अत्यधिक उत्साहित है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement