Advertisement

धनबाद डिवीजन के इस रेलवे स्टेशन पर भी रुकेंगी पूर्णिया कोर्ट-हटिया और दुमका-रांची एक्सप्रेस, देखें टाइम शेड्यूल

भरतीय रेलवे द्वारा कई ट्रेनों के स्टॉपेज बदले गए हैं. हाल ही में रेलवे द्वारा पूर्णिया कोर्ट-हटिया और दुमका-रांची एक्सप्रेस का एक स्टॉप बढ़ा दिया है. आइए जानते हैं ट्रेन की टाइमिंग और रूट...

Railway Aajtak Railway Aajtak
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए सुविधाओं में तरह-तरह के बदलाव करता रहता है. पिछले कुछ दिनों से रेलवे द्वारा कई ट्रनों के स्टॉपेज बढ़ाए गए हैं. इसी क्रम में रेलवे ने पूर्णिया कोट एक्सप्रेस के साथ-साथ कई ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाने की घोषणा की है. रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का स्टॉपेज अब धनबाद मंडल का तेलो स्टेशन भी होगा. रेलवे ने 6 अगस्त 2023 से धनबाद मंडल के तेलो स्टेशन पर 18625/18626 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोट एक्सप्रेस और 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस का ठहराव देने का फैसला किया है.

Advertisement

इन गाड़ियों को मिलेगा स्टॉप
 
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या 18625/18626 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस एवं 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस का धनबाद मंडल के ने.सु.ब. जंक्शन गोमो और चन्द्रपुरा स्टेशनों के मध्य स्थित तेलो स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.

यहां देखें शेड्यूल:

> 6 अगस्त 2023 से गाड़ी संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस शाम 5 बजकर 17 मिनट पर तेलो स्टेशन पहुंचेगी. यहां से 2 मिनट का स्टॉप लेकर 5 बजकर 17 मिनट पर प्रस्थान करेगी. इसके अलवा गाड़ी संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस सुबह 9 बजे 28 मिनट पर तेलो स्टेशन पहुंचेगी. यहां रुकने के ठीक 2 मिनट बाद यानी 9 बजकर 30 मिनट पर आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

> 6 अगस्त 2023 से गाड़ी संख्या 13319 दुमका-रांची एक्सप्रेस सुबह 9 बजकर 42 मिनट पर तेलो स्टेशन पहुंचेगी और यहां से 9 बजकर 44 मिनट पर आगे के लिए रवाना होगी. साथ ही गाड़ी संख्या 13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस शाम 4 बजकर 23 मिनट पर तेलो स्टेशन पहुंचेगी और यहां से शाम 4 बजकर 25 मिनट पर आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement