Advertisement

Indian Railway Special Trains Updates: अब मार्च तक कर पाएंगे इन 50 ट्रेनों में सफर, यात्रियों को रेलवे का तोहफा

इंडियन रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए कई ट्रेनों की संचालन अवधि को मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है. यानी अब इन ट्रेनों में यात्री मार्च तक यात्रा के लिए टिकट बुक करा सकेंगे.

इंडियन रेलवे (Indian Railways) इंडियन रेलवे (Indian Railways)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

इंडियन रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए कई ट्रेनों की संचालन अवधि को मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है. यानी अब इन ट्रेनों में यात्री मार्च तक यात्रा के लिए टिकट बुक करा सकेंगे. रेलवे (Indian Railways) के मुताबिक बढ़ी हुई अवधी वाली ट्रेनों में 12 जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं.

इनमें दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, तामिलनाडु, पंजाब, चेन्नई, केरल, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश को आपस में जोड़ने वाली ट्रेनें शामिल हैं. वहीं, कुछ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी ऐलान किया गया है.

Advertisement
इन ट्रेनों की बढ़ी टाइमिंग

जिन ट्रेनों के समय में विस्तार किया गया है उनके लिए टिकटों की बुकिंग 29 जनवरी से की जा सकेगी. टिकटों की बुकिंग पीआरएस काउंटर्स और आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट व एप के माध्यम से की जा सकती है. 

ओखा-एर्नाकुलम तथा ओखा और रामेश्वरम के बीच चलने वाली विशेष ट्रेनों के फेरे में भी विस्तार किया गया है. 

पश्चिमी रेलवे ने भी 12 जोड़ी ट्रेनों के समय विस्तार की जानकारी ट्वीट करके दी है.

12 जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट...

S. N. गाड़ी संख्या ट्रेन का नाम कब तक हुआ विस्तार/कब तक चलेगी ट्रेन
1 09708 श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 31 मार्च 2021 तक
2 09707 बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर स्पेशल 02 अप्रैल 2021 तक
3 02473 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 29 मार्च 2021 तक
4 02474 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 30 मार्च 2021 तक
5 02489  बीकानेर-दादर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 30 मार्च 2021 तक
6 02490  दादर-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 31 मार्च 2021 तक
7 02495  बीकानेर-कोलकाता साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 25 मार्च 2021 तक
8 02496  कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 26 मार्च 2021 तक
9 02458 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल 31 मार्च 2021 तक
10 02457 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल 31 मार्च 2021 तक
11 04712  श्रीगंगानगर-हरिद्वार स्पेशल 31 मार्च 2021 तक
12 04711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर स्पेशल 31 मार्च 2021 तक
13 04731 दिल्ली-बठिंडा स्पेशल  31 मार्च 2021 तक
14 04732  बठिंडा-दिल्ली स्पेशल  31 मार्च 2021 तक
15 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल 31 मार्च 2021 तक
16 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट स्पेशल 31 मार्च 2021 तक
17 04888 बाड़मेर-ऋषिकेश स्पेशल 31 मार्च 2021 तक
18 04887 ऋषिकेश-बाड़मेर स्पेशल 01 अप्रैल 2021 तक
19 09611 अजमेर-अमृतसर द्विसाप्ताहिक स्पेशल 27 मार्च 2021 तक
20 09612 अमृतसर-अजमेर द्विसाप्ताहिक स्पेशल 01 अप्रैल 2021 तक
21 09613 अजमेर-अमृतसर द्विसाप्ताहिक स्पेशल 31 मार्च 2021 तक
22 09614 अमृतसर-अजमेर द्विसाप्ताहिक स्पेशल 28 मार्च 2021 तक
23 06053 मदुरई-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल 25 मार्च 2021 तक
24 06054 बीकानेर-मदुरई साप्ताहिक स्पेशल 28 मार्च 2021 तक

इन ट्रेनों में यात्रा के दौरान सरकार द्वारा तय कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा. साथ ही कंफर्म टिकट पर ही इन ट्रेनों में यात्रा की अनुमति होगी.

Advertisement

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement