Advertisement

महाकुंभ मेले के लिए ट्रेन में मुफ्त यात्रा का प्रावधान है या नहीं? भारतीय रेलवे ने दिया जवाब

भारतीय रेलवे के मुताबिक, कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को मुफ्त यात्रा की अनुमति दी जाएगी. हालांकि, रेल मंत्रालय ने इन दावों को खारिज करते हुए बताया कि महाकुंभ मेले के लिए यात्रियों को मुफ्त यात्रा की अनुमति देने जैसा कोई प्रावधान नहीं है.

Indian Railways Indian Railways
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 फरवरी से महाकुंभ लगने जा रहा है, जिसको लेकर जोरदार तैयारियां चल रही हैं. हालांकि, इसी बीच कई झूठी खबरें भी प्रकाशित हो रही हैं. भारतीय रेलवे के मुताबिक, कुछ मीडिया आउटलेट ऐसी रिपोर्ट प्रसारित कर रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को मुफ्त यात्रा की अनुमति दी जाएगी. लेकिन रेल मंत्रालय ने दावों को खारिज करते हुए बताया कि महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को मुफ्त यात्रा की अनुमति देने जैसा कोई प्रावधान नहीं है और ये सभी खबरें निराधार हैं. 

रेलवे ने महाकुंभ के यात्रियों को मुफ्त टिकट मिलने वाली खबरों को बताया फेक

भारतीय रेलवे ने बताया कि वे इन सभी खबरों का स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं, क्योंकि ये पूरी तरह से निराधार और भ्रामक हैं. रेल मंत्रालय का कहना है कि भारतीय रेलवे के नियमों और विनियमों के तहत वैध टिकट के बिना यात्रा करना सख्त वर्जित है और यह दंडनीय अपराध है. महाकुंभ मेले या किसी अन्य अवसर के दौरान मुफ्त यात्रा का कोई प्रावधान नहीं है. वहीं, भारतीय रेलवे महाकुंभ के दौरान यात्रियों के लिए निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. 

Advertisement

भारतीय रेलवे के मुताबिक, यात्रियों की अनुमानित भीड़ को प्रबंधित करने के लिए विशेष होल्डिंग क्षेत्रों, अतिरिक्त टिकट काउंटरों और अन्य आवश्यक सुविधाओं की स्थापना सहित पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है ताकि महाकुंभ के दौरान लोगों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े. 

दरअसल, फेक न्यूज में बताया गया था कि भारतीय रेलवे कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से जुड़ा एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है, जिसमें कहा गया है कि कुंभ से लौटने वाले यात्रियों को जनरल कोच में यात्रा के लिए टिकट खरीदने की जरूरत नहीं होगी. अगर इस प्रस्ताव पर मुहर लगती है तो कुंभ से लौटते वक्त जनरल डिब्बे के लिए यात्रियों को टिकट की आवश्यकता नहीं होगी, यही नहीं कुंभ के लिए भारतीय रेलेव करीब 13000 ट्रेनें भी चलवाने वाला है. हालांकि, अब इन खबरों का रेलवे ने पूरी तरह से खंडन कर दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement