Advertisement

Indian Railway ने किया 4 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का कायापलट, यात्रियों को मिलेंगी तेजस जैसी ये खास सुविधाएं

Indian Railway: इन अति आधुनिक ट्रेनों में यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा को खास ध्यान रखा गया है. इन रेक्स में ऑटोमेटिक दरवाजे लगाए गए हैं. किसी एक दरवाजे के बंद न होने पर गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती. साथ ही स्मार्ट कोचों में यात्रियों के लिए अनाउसमेंट और पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम रखा गया है, जिसमें हर स्टेशन के आने से पहले ही उनको सूचित कर दिया जाएगा और दूसरी कई जानकारियां उनको बता दी जाएंगी. 

राजधानी एक्सप्रेस राजधानी एक्सप्रेस
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST
  • राजधानी एक्सप्रेस के कोच तेजस के कोच की तरह अपग्रेड
  • PICCU, GSM, CCTV से लैस कोच

Rajdhani express trains with New Upgraded Tejas Rakes: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने देश के चार अलग-अलग मार्गों पर दौड़ने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के डिब्बों को अत्याधुनिक तेजस के स्मार्ट कोच की तरह अपग्रेड कर दिया है. लंबी दूरी की यात्रा को बेहद आरामदायक बनाने के लिए रेलवे ने यह फैसला लिया है. इंडियन रेलवे ने अगस्त राजधानी एक्सप्रेस के साथ-साथ पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, अगरतला-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस और मुंबई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को तेजस के स्मार्ट स्लीपर कोच से अपडेट किया गया है.
 
इन अति आधुनिक ट्रेनों में यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा को खास ध्यान रखा गया है. इन रेक्स में ऑटोमेटिक दरवाजे लगाए गए हैं. किसी एक दरवाजे के बंद न होने पर गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती. साथ ही स्मार्ट कोचों में यात्रियों के लिए अनाउसमेंट और पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम रखा गया है, जिसमें हर स्टेशन के आने से पहले ही उनको सूचित कर दिया जाएगा और दूसरी कई जानकारियां उनको बता दी जाएंगी. 

Advertisement

राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के नंबर और नाम:-

ट्रेन नंबर रूट जोनल रेलवे
20501/02 अगरतला-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे
12951/52 मुंबई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पश्चिम रेलवे
12953/54 मुंबई-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी पश्चिम रेलवे
12309/10 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली (पटना राजधानी) एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे

इसके अलावा, रेक के स्मार्ट फीचर्स में सीसीटीवी कैमरे भी शामिल हैं, जो यात्रियों और उनके सामान की सुरक्षा के लिए बेहद उपयोगी हैं. साथ ही हर सीट के हिसाब से एलईडी लाइट्स लगाई गई हैं, जिन्हें यात्री अपनी सुविधा से ऑन-ऑफ कर सकते हैं. 

4 राजधानी ट्रेनों को किया गया अपडेट

रेलवे ने इन कोचों की कायापलट करते हुए इनमें बेहतर टॉयलेट्स का इंतजाम कर दिया है. इन बायो-टॉयलेट में वैक्यूम असिस्टेड फ्लशिंग यानी कम पानी में बेहतर सफाई, सुपीरियर टॉयलेट फिटिंग, टच फ्री साबुन डिस्पेंसर, सीलबंद वेस्टिब्यूल जैसी खास विशेषताएं हैं.

Advertisement
स्मार्ट कोच में ऑटोमेटिक दरवाजे लगाए गए हैं.

मालूम हो कि तेजस रेक के साथ अपग्रेड की गई पहली राजधानी जुलाई 2021 में पश्चिम रेलवे द्वारा दिल्ली-मुंबई रूट पर शुरू की गई थी. इसमें पीआईसीसीयू, पैनिक स्विच, सीसीटीवी रिकॉर्डिंग और फायर अलार्म सिस्टम जैसी कई सुविधाएं भी हैं.  
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement