
Indian Railway: कोरोना काल के दौरान रेल यात्रियों के लिए बंद की गई सुविधाओं को भारतीय रेलवे (Indian railway) धीरे धीरे बहाल कर रही है. इसी कड़ी मे ट्रेनों में यात्रियों को मिलने वाली लिनन (बेडरोल) की सुविधा बहाल कर दी गई है. कुछ दिन पहले सुविधा को तत्काल प्रभाव से बहाल करने के लिए निर्देश जारी कर दिए थे लेकिन तकनीकी कारणों से अभी तक यह सुविधा बहाल नहीं हो पाई थी.लेकिन अब पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत चलने वाली ट्रेनों में यह सुविधा आज यानी 21 मार्च से शुरू हो जाएगी.
इसके साथ ही अलग-अलग तारीखों में उत्तर रेलवे के अंतर्गत चलने वाली कई अन्य ट्रेनों में भी बेडरोल की सुविधा शुरू हो जाएगी. बताते चलें कि पूर्वोत्तर रेलवे की कुल 54 गाड़ियों के 78 रेकों में यात्रियों को लिनेन उपलब्ध कराया जाता रहा है. हाल के दिनों में इन गाड़ियों में एसी कोचों की संख्या में वृद्धि हुई है. साथ ही साथ गर्मी में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को भी टाइम से चलाया जा सकेगा. इन्हें ध्यान में रखकर पर्याप्त मात्रा में साफ-सुथरे लिनेन जिसमें चादर, तकिया, तकिया कवर, तौलिया और कंबल की व्यवस्था की जा रही है.
फिलहाल 21 मार्च से लेकर आगामी 15 अप्रैल के बीच चलने वाली पूर्वोत्तर रेलवे की कई ट्रेनों में यह सुविधा बहाल की जा रही है और आने वाले दिनों में बाकी अन्य ट्रेनों में भी यह सुविधा बहाल कर दी जाएगी. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने गाड़ियों में लिनेन की सेवा को बहाल करने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं. जिसकी तैयारियां चल रही हैं.
आइए जानते हैं कि पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत चलने वाली किस ट्रेन में किस तारीख से बेडरोल की सुविधा मिलने लगेगी.
इन ट्रेनों में मिलने लगेगा बेडरोल:
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त ट्रेनों में लिनेन आपूर्ति के बहाली का कार्य किया जायेगा. इसी क्रम में शीघ्र ही पूर्वोत्तर रेलवे की शेष गाड़ियों में भी यह सुविधा बहाल कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें -