Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने 3 महीने के लिए रद्द कर दीं ये ट्रेनें, कोहरे के बीच कई गाड़ियां प्रभावित, देखें लिस्ट
Railway Cancelled Trains: सर्दियों के मौसम में कोहरे के कारण रेलवे द्वारा कुछ ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं, साथ ही कई ट्रेनों के परिचालन में भी बदलाव किया गया है. 1 दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक चलनी वाली कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. आइए जानते हैं इन ट्रेनों का शेड्यूल.
ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है. सर्दियों में कोहरे के बीच कई ट्रेनों प्रभावित होती हैं. ऐसे में रेलवे ने कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कई ट्रेनों को 3 महीने के लिए रद्द करने का फैसला किया है. जबकि कई के परिचालन में बदलाव किया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि कोहरे के बीच रेल परिचालन में 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है तो कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करने का निर्णय लिया गया है.
Advertisement
Trains fully cancelled: ये 12 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
गाड़ी सं. 13309 चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस - 01.12.22 से 28.02.23 तक कैंसिल रहेगी.
गाड़ी सं. 13310 प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस - 01.12.22 से 28.02.23 तक कैंसिल रहेगी.
गाड़ी सं. 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस - 01.12.22 से 28.02.23 तक कैंसिल रहेगी
गाड़ी सं. 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस - 02.12.22 से 01.03.23 तक कैंसिल रहेगी.
गाड़ी सं. 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस - 01.12.22 से 28.02.23 तक कैंसिल रहेगी.
गाड़ी सं. 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस - 02.12.22 से 01.03.23 तक कैंसिल रहेगी
गाड़ी सं. 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस - 05.12.22 से 27.02.23 तक कैंसिल रहेगी.
गाड़ी सं. 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस - 07.12.22 से 01.03.23 तक कैंसिल रहेगी.
गाड़ी सं. 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्स. - 02.12.22 से 24.02.23 तक कैंसिल रहेगी.
गाड़ी सं. 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्स. - 04.12.22 से 26.02.23 तक कैंसिल रहेगी.
गाड़ी सं. 13343/13345 वाराणसी-सिंगरौली/शक्तिनगर एक्स.- 01.12.22 से 28.02.23 तक कैंसिल रहेगी
गाड़ी सं. 13344/13346 सिंगरौली/शक्तिनगर-वाराणसी एक्स.- 01.12.22 से 28.02.23 तक कैंसिल रहेगी
Partially Cancelled Trains: आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों की सूची