Advertisement

Indian Railway: धर्मशाला, अमृतसर और माता वैष्णो देवी मंदिर की करें यात्रा, IRCTC लाया धमाकेदार पैकेज, जानें डिटेल्स

IRCTC Best Packages: इस पैकेज के तहत आप 22 मई से 28 मई के बीच यात्रा कर सकते हैं. सिंगल, डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति लागत 42100 रुपये, 32675 रुपये और 31760 रुपये तय की गई है.

Vaishno Devi Temple IRCTC Package Vaishno Devi Temple IRCTC Package
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST
  • पैकेज 6 रात और 7 दिन का है
  • पैकेज की शुरुआत 22 मई 2022 से होगी

IRCTC package: आजादी का अमृत महोत्सव और देखो अपना देश के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने विशाखपट्नम, धर्मशाला, अमृतसर और माता वैष्णोदेवी मंदिर के लिए विशेष हवाई पैकेज शुरू किया है. 6 रात और 7 दिन के इस पैकेज की शुरुआत 22 मई 2022 से होगी. 

इस पैकेज के तहत आप 22 मई से 28 मई के बीच यात्रा कर सकते हैं. सिंगल, डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति लागत 42100 रुपये, 32675 रुपये और 31760 रुपये तय की गई है. 

Advertisement

पैकेज में क्या है शामिल
पैकेज में विशाखपट्नम, धर्मशाला, अमृतसर और माता वैष्णोदेवी के इकोनॉमी क्लास के हवाई टिकट, इसके अलावा 2 रात अमृतसर में, 2 रात धर्मशाला में और 2 रात कटरा में डिनर और ब्रेकफास्ट के साथ 3-स्टार होटल में रुकाया जाएगा. हवाई अड्डे से वापसी और एसी गाड़ी में दर्शनीय स्थलों की यात्रा कराई जाएगी.  ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC की वेबसाइट से विजिट कर सकते हैं. 

 

इस तरह कराएं बुकिंग
आपको बता दें कि की बुकिंग कराने के लिए आपके आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर आपको क्लिक करना होगा. इसके आलावा आप इसके रिजनल ऑफिस में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं. बुकिंग कराते वक्त आपको पेमेंट करने के साथ-साथ सारे डिटेल्स फील करने होंगे. अधिक जानकारी के लिए 8287932318, 8287932225, 8287932227 और 8287932319 पर कॉल कर सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement