Advertisement

दिवाली-छठ पर यूपी-बिहार जाने वालों का हाल बेहाल... मुंबई-सूरत हर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़

रेलवे स्टेशनों पर दिवाली और छठ पर्व के लिए घर जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ देखने के मिल रही है. सूरत और मुंबई रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. भगदड़ में 10 लोग घायल हो गए हैं.

Crowd in Trains ahead Diwali-Chhath Crowd in Trains ahead Diwali-Chhath
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

हर साल दिवाली-छठ के पर्व पर लाखों लोग अपने घर जाते हैं, इसको देखते हुए रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं. कई स्पेशल ट्रेनें चलाने के बाद भी कई लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता. इसके बावजूद लोग किसी न किसी तरीके से अपने घर जाते हैं. इन दिनों रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की काफी भीड़ होती है. सूरत के उधना रेलवे स्टेशन पर रविवार को असामान्य रूप से भारी भीड़ देखी गई. कपड़ा और हीरा उद्योग में लगे सैकड़ों श्रमिक दिवाली और छठ पूजा के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश में अपने घर जा रहे थे. सूरत में जो दृश्य देखने को मिला, वह कुछ हद तक मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की खतरनाक भीड़ जैसा था, जहां भगदड़ मचने से 10 लोग घायल हो गए थे.

Advertisement

कई स्पेशल ट्रेनों के बाद भी बढ़ रही भीड़
अधिकारियों ने बताया कि रेलवे अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की व्यवस्था की है और रविवार को उधना से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए एक नई ट्रेनें जोड़ी गई हैं. एक अधिकारी ने बताया कि इन दिनों भारी भीड़ को देखते हुए सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए ट्रेनों को शहर के तीन रेलवे स्टेशनों- सूरत, उधना और भेस्तान से रवाना किया गया है.

प्लेटफार्मों पर राजकीय रेलवे पुलिस तैनात
अधिकारी ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्मों पर राजकीय रेलवे पुलिस को तैनात किया गया है, क्योंकि लोग अपने गंतव्यों के लिए ट्रेनों में चढ़ने के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि सूरत रेलवे स्टेशन से यूपी और बिहार के लिए 30 ट्रेनें रवाना हो रही हैं, उधना से 18 और भेस्तान से सात ट्रेनें रवाना हो रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि इनमें से कई ट्रेनें साप्ताहिक हैं और कुछ ट्रेनें सप्ताह में दो, तीन और यहां तक कि पांच बार रवाना होती हैं.

Advertisement

उधना और गोरखपुर के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन
इस बीच, पश्चिमी रेलवे ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि वह इस मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए अतिरिक्त त्योहार विशेष ट्रेनें चला रहा है. इनमें से एक उधना और गोरखपुर के बीच रविवार से जोड़ी गई है. सूरत में हीरा और कपड़ा उद्योग में लगे कई श्रमिक छठ पूजा और दिवाली के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश में अपने गृहनगर जाते हैं. नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि रविवार की सुबह मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कम से कम दस लोग घायल हो गए. यह भगदड़ उस समय हुई जब सैकड़ों लोग दिवाली और छठ पर्व के लिए अपने गृहनगर जाने के लिए गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement