Advertisement

Indian Railways: फेस्टिव सीजन में नहीं मिल रहा ट्रेन का टिकट? इस ऑप्शन से सीट कंफर्म होने का चांस!

Vikalp Scheme of Indian Railway: त्योहारों के सीजन पर घर जाने की सोच रहे लोगों के लिए jरेलवे की विकल्प स्कीम को चुनना हमेशा ही बेहतर है. इससे टिकट कंफर्म होने के चांस बढ़ जाते हैं. अगर वेटिंग टिकट उस ट्रेन में कंफर्म नहीं हो रहा और आपने वैकल्पिक ट्रेनों को चुना है, तो उनमें बर्थ कंफर्म हो सकती है.

Indian Railway Vikalp Scheme Indian Railway Vikalp Scheme
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST
  • त्योहारों पर घर जाने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी
  • रेलवे की विकल्प स्कीम यात्रियों के लिए फायदेमंद

Indian Railways Vikalp Scheme 2021: देशभर में छठ-दिवाली समेत तमाम अन्य त्योहारों के मौके पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर एवं गांव जाते हैं, जिसके लिए अधिकतर लोग ट्रेनों का इस्तेमाल करते हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railway) के कई रूट्स इतने बिजी होते हैं कि जल्दी कंफर्म टिकट (Train Confirm Ticket) मिलना काफी मुश्किल होता है. ऐसे यात्रियों के लिए रेलवे एक ऐसा विकल्प देता है, जिससे ट्रेन में उनकी सीट के कंफर्म होने के चांस बढ़ जाते हैं. यह विकल्प कोई और नहीं, बल्कि विकल्प स्कीम (Vikalp Scheme) है. रेलवे लंबे समय से विकल्प स्कीम को चला रहा है और बड़ी संख्या में यात्रियों को इस स्कीन का फायदा भी मिलता है.

Advertisement

क्या है विकल्प स्कीम और कैसे बढ़ जाते हैं टिकट कंफर्म होने के चांस?
त्योहारों के सीजन में घर जाने की सोच रहे लोगों के लिए विकल्प स्कीम को चुनना हमेशा ही बेहतर होता है. इससे टिकट कंफर्म होने के चांस कहीं अधिक बढ़ जाते हैं. अगर वेटिंग टिकट उस ट्रेन में कंफर्म नहीं हो रही है तो फिर आपने वैकल्पिक ट्रेनों को चुना है, उनमें बर्थ कंफर्म हो सकती है. हालांकि, यह ट्रेन और सीट की उपलब्धता पर निर्भर करता है. आईआरसीटीसी की मानें तो आपने जिस ट्रेन में बुकिंग की है, उस ट्रेन के प्रस्थान करने के समय से 72 घंटे के भीतर वैकल्पिक ट्रेन में ही आपको ट्रांसफर किया जाएगा. इस स्कीम को मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की समान श्रेणी पर लागू की गई है. उत्तरी रेलवे (Northern Railway) ने विकल्प स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए कुछ ट्वीट्स किए हैं.

Advertisement

'सात वैकल्पिक ट्रेनों को चुन सकते हैं'
नॉर्दन रेलवे ने ट्वीट किया, ''विकल्प रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी सुविधा...वांछित रेलगाड़ी में स्थान न होने पर वैकल्पिक अन्य रेलगाड़ियों में स्थान उपलब्धता के लिए भारतीय रेल द्वारापहले से ही उपलब्ध 'विकल्प' स्कीम का लाभ उठायें. यह योजना प्रतीक्षारत रेलयात्रियों को उसी मार्ग एवं स्थान के बीच चलने वाली अन्य रेलगाड़ियों की खाली बर्थ प्राप्त करने में सहायता करती है. विकल्प योजना के अंतर्गत रेलयात्री ऑनलाइन टिकट बुक करते समय योजना का चयन कर सकते हैं और 7 वैकल्पिक रेलगाड़ियां चुन सकते हैं. यदि किसी भी वैकल्पिक रेलगाड़ी में कोई सीट या बर्थ उपलब्ध होती है तो उनके द्वारा चुनी गई किसी भी रेलगाड़ी में स्वतः ही सीट/बर्थ आवंटित हो जायेगी.'' आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विकल्प योजना के बारे में और अधिक जानकारी हासिल की जा सकती है.

त्योहारों पर रेलवे चला रहा कई स्पेशल ट्रेनें
त्योहारों पर विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने की वजह से भारतीय रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों को भी संचालित करता है. अब धनतेरस, दिवाली समेत कई अन्य अहम त्योहार आने वाले हैं. ऐसे में नॉर्दन रेलवे ने दिल्ली से अन्य राज्यों में जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को चला रही है. रेलवे ने ट्वीट करके जानकारी दी है, ''त्योहारों को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे द्वारा रेलयात्रियों की सुविधा के लिए नियमित रेलगाड़ियों के अलावा अनेक विशेष रेलगाड़ियां भी चलाई जा रही हैं, जिनका संचालन नई दिल्ली, दिल्ली ज., ह. निजामुद्दीन, आनंद विहार व अन्य स्टेशनों से किया जा रहा है यात्रीगण इनका लाभ उठा सकते हैं.''

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement