Advertisement

Indian Railway: यूपी-MP समेत कई राज्यों में घना कोहरा बना रेलवे के लिए मुसीबत, विजिबिलिटी घटी, 13 ट्रेनें लेट

Weather Update, Indian railway: मौसम का असर रेलवे के आवागमन पर भी पड़ा है. घने कोहरे के चलते कई ट्रेनें लगातार देरी से चल रही हैं. नॉर्दन रेलवे के अनुसार, गुरुवार को 13 ट्रेनों पर असर पड़ा है, जिसकी वजह से ये लेट चल रही हैं.

Indian Railways Indian Railways
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST
  • कोहरे से 50 मीटर रह गई विजिबिलिटी
  • उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड

Indian Railways, Train Late due to Fog: उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले महीनेभर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्य इन दिनों शीतलहर और कोहरे की चपेट में हैं. मौसम का असर रेलवे के आवागमन पर भी पड़ा है. घने कोहरे के चलते कई ट्रेनें लगातार देरी से चल रही हैं. नॉर्दन रेलवे के अनुसार, गुरुवार को 13 ट्रेनों पर असर पड़ा है, जिसकी वजह से ये लेट चल रही हैं.

Advertisement

नॉर्दन रेलवे ने लेट चल रहीं ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. इन ट्रेनों में मुंबई, बिहार, मध्य प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से दिल्ली आने वाली कई ट्रेनों के नाम शामिल हैं. लेट से चलने वाली ट्रेनों में हबीबगंज-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस समेत 13 ट्रेनों के नाम हैं.

उधर, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि गुरुवार सुबह देश के विभिन्न शहरों में जबरदस्त और घना कोहरा छाया रहा. सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के पालम में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर रह गई. पंजाब के अमृतसर में भी विजिबिलिटी महज 50 मीटर थी. हरियाणा के करनाल और हिसार, लखनऊ, ग्वालियर, बिहार के पटना और गया, असम के धुबरी आदि जैसी जगहों में भी विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर रही. कोहरे की वजह से लोगों को ज्यादा दूर तक नहीं दिखाई दे रहा था.

Advertisement

देरी से चल रहीं ये 13 ट्रेनें
1- 12801- पुरी-नई दिल्ली, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस- 03.45 बजे
2- 12397- भागलपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस- 03.30 बजे
3- 12565- दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति- 1:15 बजे
4- 12555- गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस-02.30 बजे
5- 12451- कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस- 02.30 बजे
6- 12381- हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस- 01.45 बजे
7- 12427- रीवा-आनंदविहार रीवा एक्सप्रेस- 01.45 बजे
8- 12225- आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस- 01.15 बजे
9- 12367- भागलपुर- आनंदविहार एक्सप्रेस- 01.30 बजे
10- 12919- अंबेडकरनगर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस- 2 बजे
11- 11057- मुंबई-नई दिल्ली दादर एक्सप्रेस- 02.30 बजे
12-12779- विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस- 02.30 बजे
13- 12155- हबीबगंज-निजामुद्दीन एक्सप्रेस-02.30 बजे

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement