Advertisement

Indian Railways: इस स्टेशन पर नहीं रुकेंगी ये 28 स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने रद्द किया परिचालन, देखें लिस्ट

पूर्व मध्य रेलवे ने नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण  सोनपुर रेलमंडल के बछवारा से गुजरने वाली 28 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. ये ट्रेनें 25 फरवरी 2021 से 02 मार्च 2021 तक रद्द रहेंगी.

Indian Railways Indian Railways
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 18 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

पूर्व मध्य रेलवे ने नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण  सोनपुर रेलमंडल के बछवारा से गुजरने वाली 28 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. ये ट्रेनें 25 फरवरी 2021 से 02 मार्च 2021 तक रद्द रहेंगी. पूर्व मध्य रेल के सोनपुर रेलमंडल के बछवारा स्टेशन पर रेल ढांचागत यार्ड रिमॉडलिंग कार्य को लेकर यह फैसला किया गया है. 

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि समस्तीपुर स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों से चलकर बछवाड़ा स्टेशन से गुजरने वाली 28 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थाई रूप से 25 फरवरी से 2 मार्च तक रद्द किया जाएगा. वहीं 04 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है. इसके अलावा 3 स्पेशल ट्रेनों को पुनर्निर्धारित/नियंत्रित कर चलाया जाएगा.

Advertisement

रद्द होने वाली स्पेशल ट्रेनें...
1. गाड़ी संख्या 03367, कटिहार-सोनपुर मेमू पैसेंजर 25 फरवरी 2021 से 04 मार्च 2021 तक.
2. गाड़ी संख्या 03368, सोनपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर 25 फरवरी 2021 से 04 मार्च 2021 तक.
3. गाड़ी संख्या 03226, राजेंद्रनगर टर्मिनल-जयनगर पैसेंजर 25 फरवरी 2021 से 03 मार्च 2021 तक.
4. गाड़ी संख्या 03225, जयनगर-राजेंद्रनगर टर्मिनल पैसेंजर 25 फरवरी 2021 से 03 मार्च 2021 तक.
5. गाड़ी संख्या 03315, कटिहार-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर 25 फरवरी 2021 से 04 मार्च 2021 तक.
6. गाड़ी संख्या 03316, समस्तीपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर 25 फरवरी 2021 से 04 मार्च 2021 तक.
7. गाड़ी संख्या 02564, नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस 24 फरवरी 2021 से 03 मार्च 2021 तक.
8. गाड़ी संख्या 02563, सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 23 फरवरी 2021 से 02 मार्च 2021 तक.
9. गाड़ी संख्या 03227, सहरसा-बरौनी एक्सप्रेस 25 फरवरी 2021 से 03 मार्च 2021 तक.
10. गाड़ी संख्या 03228, बरौनी-सहरसा एक्सप्रेस 25 फरवरी 2021 से 03 मार्च 2021 तक.
11. गाड़ी संख्या 02553, सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 26 फरवरी 2021 एवं 28 फरवरी 2021 को.
12. गाड़ी संख्या 02554, नई दिल्ली- सहरसा एक्सप्रेस 27 फरवरी 2021 एवं 01 मार्च 2021 को.
13. गाड़ी संख्या 03419, भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 28 फरवरी 2021 से 02 मार्च 2021 तक.
14. गाड़ी संख्या 03420, मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस 28 फरवरी 2021 से 02 मार्च 2021 तक.
15. गाड़ी संख्या 01665, हबीबगंज-अगरतल्ला एक्सप्रेस 24 फरवरी 2021 को.
16. गाड़ी संख्या 01666, अगरतल्ला-हबीबगंज एक्सप्रेस 27 फरवरी 2021 को.
17. गाड़ी संख्या 09451, गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस 26 फरवरी 2021 को.
18. गाड़ी संख्या 09452, भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस 01 मार्च 2021 को.
19. गाड़ी संख्या 09305, डॉ अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस 25 फरवरी 2021 को.
20. गाड़ी संख्या 09306, कामाख्या-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 28 फरवरी 2021 को.
21. गाड़ी संख्या 03165, कोलकाता-सीतामढी एक्सप्रेस 27 फरवरी 2021 को.
22. गाड़ी संख्या 03166, सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस 28 फरवरी 2021 को.
23. गाड़ी संख्या 03185, सियालदह-जयनगर एक्सप्रेस 27 फरवरी 2021 को.
24. गाड़ी संख्या 03186, जयनगर-सियालदह एक्सप्रेस 28 फरवरी 2021 को.
25. गाड़ी संख्या 05028, गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस 28 फरवरी 2021 को.
26. गाड़ी संख्या 05027, हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस 01 मार्च 2021 को.
27. गाड़ी संख्या 05047, कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 01 मार्च 2021 को.
28. गाड़ी संख्या 05048, गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 28 फरवरी 2021 को.

Advertisement

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनें...
1. गाड़ी संख्या 03106, बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 25 फरवरी 2021 से 02 मार्च 2021 तक परिवर्तित मार्ग वाया परमानंदपुर- पाटलिपुत्र-पटना-मोकामा के रास्ते किया जाएगा.
2. गाड़ी संख्या 02519, लोकमान्यतिलक टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन 28 फरवरी 2021 को वाया पटना-मोकामा-न्यू बरौनी के रास्ते किया जाएगा.
3. गाड़ी संख्या 02520, कामाख्या- लोकमान्यतिलक टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन 25 फरवरी 2021 को परिवर्तित मार्ग वाया न्यू बरौनी-मोकामा- पटना के रास्ते किया जाएगा 
4. गाड़ी संख्या 02578, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 26 फरवरी 2021 को परिवर्तित मार्ग वाया पाटलिपुत्र- हाजीपुर-समस्तीपुर के रास्ते किया जाएगा.
5. गाड़ी संख्या 02550, आनंदविहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 27 फरवरी 2021 एवं 01 मार्च 2021 को वाया पटना-मोकामा-न्यू बरौनी के रास्ते किया जाएगा.
6. गाड़ी संख्या 02423, डिबू्रगढ़-नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन 27 फरवरी 2021 से 01 मार्च 2021 तक वाया न्यू बरौनी-मोकामा-पटना के रास्ते किया जाएगा.
7. गाड़ी संख्या 02424, नई दिल्ली- डिब्रगढ़ एक्सप्रेस का परिचालन 27 फरवरी 2021 से 01 मार्च 2021 तक वाया पटना-मोकामा-न्यू बरौनी के रास्ते किया जाएगा.
8. गाड़ी संख्या 02506, आनंदविहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 28 फरवरी 2021 को वाया परमानंदपुर-पाटलिपुत्र-पटना-मोकामा-न्यू बरौनी के रास्ते किया जाएगा.

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई वाली स्पेशल ट्रेनें
1. गाड़ी संख्या 04185, ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन दिनाक 24 फरवरी 2021 से 01 मार्च 2021 तक बरौनी के बदले समस्तीपुर तक ही जाएगी. अर्थात समस्तीपुर एवं बरौनी के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.
2. गाड़ी संख्या 04186, बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन दिनाक 25 फरवरी 2021 से 02 मार्च 2021 तक बरौनी के बदले समस्तीपुर से ग्वालियर के लिए खुलेगी. अर्थात बरौनी एवं समस्तीपुर के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.
3. गाड़ी संख्या 07005, हैदराबाद डक्कन-रक्सौल स्पेशल ट्रेन दिनाक 25 फरवरी 2021 को रक्सौल के बदले बरौनी तक ही जाएगी. अर्थात बरौनी एवं रक्सौल के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.
4. गाड़ी संख्या 07006, रक्सौल-हैदराबाद डक्कन स्पेशल ट्रेन दिनाक 28 फरवरी 2021 को रक्सौल के बदले बरौनी से ही खुलेगी. अर्थात रक्सौल एवं बरौनी के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.
5. गाड़ी संख्या 03021, हावड़ा-रक्सौल स्पेशल ट्रेन दिनाक 27 फरवरी 2021 को रक्सौल के बदले बरौनी तक ही जाएगी. अर्थात बरौनी एवं रक्सौल के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.
6. गाड़ी संख्या 03022, रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन दिनाक 28 फरवरी 2021 को रक्सौल के बदले बरौनी से हावड़ा के लिए खुलेगी. अर्थात रक्सौल एवं बरौनी के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.
7. गाड़ी संख्या 03135, कोलकाता- जयनगर स्पेशल ट्रेन दिनाक 27 फरवरी 2021 को जयनगर के बदले बरौनी तक ही जाएगी. अर्थात बरौनी एवं जयनगर के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.
8. गाड़ी संख्या 03136, जयनगर- कोलकाता स्पेशल ट्रेन दिनाक 28 फरवरी 2021 को जयनगर के बदले बरौनी से कोलकाता के लिए खुलेगी. अर्थात जयनगर एवं बरौनी के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.

Advertisement

पुनर्निर्धारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें 
1. दिनांक 27 फरवरी 2021 को सिकंदराबाद से खुलने वाली 07007 सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन बरौनी में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
2. दिनांक 02 मार्च 2021 को ग्वालियर से खुलने वाली 04185 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन छपरा और समस्तीपुर के बीच 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
3. दिनांक 28 फरवरी 2021 को दरभंगा से खुलने वाली 05234 दरभंगा-कोलकाता स्पेशल ट्रेन दरभंगा स्टेशन पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement