
देश में कोरोना महामारी की रफ्तार थमने और वैक्सीनेशन शुरू होने के साथ ही ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) अब अनारक्षित पैसेंजर ट्रेनें शुरू करने जा रहा है. जिससे प्रतिदिन ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.
उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने 22 फरवरी से 35 अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. कोरोना काल में यह पहला मौका है जब यात्रियों के लिए अनारक्षित ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इससे यात्रियों को रेलवे स्टेशन की विंडो से टिकट लेकर सफर करने की सुविधा मिलेगी. बता दें कि इससे पहले चलाई जा रही सभी स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित (Fully Reserved) हैं.
रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि यात्री सेवाओं में निरंतर बढ़ोतरी को देखते हुए भारतीय रेलवे 35 अनारक्षित मेल व एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत आगामी 22 फरवरी से करने जा रहा है.
बता दें कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन के दौरान सभी रेगुलर पैसेंजर ट्रेनों पर रोक लगा दी गई थी. जबकि कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. वहीं, त्योहारी सीजन में रेलवे ने कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें भी चलाई हैं.
भारतीय रेलवे ने हाल ही में जानाकरी दी थी कि पहले से ही 65% से अधिक ट्रेनें पटरी पर दौड़ रही हैं. जनवरी में 250 से अधिक ट्रेनें शुरू की गई. हालांकि, पूर्ण रूप से ट्रेनों के संचालन की कोई तारीख अभी निर्धारित नहीं है.