Advertisement

Indian Railways: रेलवे का बड़ा कदम, होली पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

होली के मौके पर ट्रेन में यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए कई मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. जिसमें उत्तर रेलवे, पूर्व उत्तर रेलवे, पश्चिम रेलवे समेत सभी जोन की गाड़ियां शामिल हैं.

Holi special trains, mail express special trains update Holi special trains, mail express special trains update
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST
  • होली पर यात्रियों को रेलवे का बड़ा तोहफा
  • कई रूट्स पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला
  • सफर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य

देश में बढ़ते कोरोना संकट के बीच त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है. होली के मौके पर ट्रेन में यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए कई मेल, एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.


देश भर के विभिन्न रेलवे रूट्स पर होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन से त्योहार के मौके पर अपने गृहनगर जाने वाले यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का साधन मिलेगा. हालांकि, यात्रियों को यात्रा के दौरान कोरोना संक्रमण से संबंधित सभी प्रोटोकॉल और गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी होगा. 

Advertisement

Holi Special Train List 2021

होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में उत्तर रेलवे, पूर्व उत्तर रेलवे, पश्चिम रेलवे समेत सभी जोन की गाड़ियां हैं. पूर्व मध्य रेलवे की होली स्पेशल ट्रेनों नंबर 04040 नई दिल्ली से बरौनी के लिए 23, 26, 30  मार्च को चलेगी. जबकि ट्रेन नंबर 04039 बरौनी से नई दिल्ली-20, 24, 27, 31 मार्च को संचालित होगी.

Indian Railways: नहीं होगी ट्रेन के टिकट की दिक्कत! रेलवे ने इन 48 स्पेशल ट्रेनों का बढ़ाया समय, देखें लिस्ट

होली के अवसर पर अपने गृहनगर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए IR द्वारा प्रारंभ की गई होली स्पेशल ट्रेनों में पूमरे के स्टेशनों के लिए चलायी जाने वाली ट्रेनें भी शामिल है।

✅ 04040 नई दिल्ली से बरौनी-23, 26, 30 मार्च को
✅ 04039 बरौनी से नई दिल्ली-20, 24, 27, 31 मार्च को pic.twitter.com/DsT6H4c3TC

Advertisement
— East Central Railway (@ECRlyHJP) March 20, 2021

जबकि आनंद विहार-गया स्पेशल (04411/04412) 22, 26 और 29 मार्च को आनंद विहार और 20, 23, 27 और 30 मार्च को गया से चलेगी. इसके अलावा, आनंद विहार-पटना स्पेशल (04045/04546) ट्रेन 21, 23, 26 और 28 मार्च को आनंद विहार से चलेगी. जबकि 22, 24, 27 और 29 मार्च को पटना जंक्शन से चलेगी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement