Advertisement

Indian Railways: इस दिन रवाना होगी देश की पहली भारत गौरव ट्रेन, भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों के होंगे दर्शन

IRCTC द्वारा चलाई जाने वाली यह 'भारत गौरव ट्रेन' दिल्ली के सफदरजंग से 21 जून को रवाना होगी. यह यात्रा 18 दिनों तक चलेगी और इस यात्रा के दौरान पर्यटक भगवान श्रीराम से जुड़े हुए देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित धार्मिक स्थलों का भ्रमण और दर्शन करेंगे. 

Bharat Gaurav Train Bharat Gaurav Train
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST
  • सफदरजंग से 21 जून को रवाना होगी
  • 18 दिनों तक चलेगी यह यात्रा

Indian Railways: IRCTC यूं तो हर आय वर्ग के पर्यटकों के लिए पर्यटक ट्रेन चलाता रहता है. ट्रेनों में स्लीपर क्लास के कोच भी लगाए जाते हैं, लेकिन आगामी 21 जून से आईआरसीटीसी पूरी तरह से वातानुकूलित डिब्बों वाली भारत गौरव ट्रेन का संचालन करने जा रहा है. IRCTC द्वारा चलाई जाने वाली यह भारत गौरव ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग से 21 जून को रवाना होगी. यह यात्रा 18 दिनों तक चलेगी और इस यात्रा के दौरान पर्यटक भगवान श्रीराम से जुड़े हुए देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित धार्मिक स्थलों का भ्रमण और दर्शन करेंगे. 

Advertisement

यह भारत गौरव ट्रेन एक कॉरपोरेट बिजनेस सहयोगी के साथ मिलकर चलाई जाएगी जो पूरी यात्रा के दौरान पर्यटकों के लिए आन बोर्ड और आफ बोर्ड सेवाओं का इंतजाम करेगा. IRCTC की इस भारत गौरव ट्रेन में कुल 14 कोच होंगे. ट्रेन के इन डिब्बों को लखनऊ के आलमबाग वर्कशॉप में तैयार किया जा रहा है. इस दौरान ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं बहाल की जा रही हैं. डिब्बों के अंदर की साज सज्जा का विशेष ख्याल रखा गया है. साथ ही साथ आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित पैंट्री कार, सीसीटीवी कैमरे, अनाउंसमेंट सिस्टम आदि लगाए जा रहे हैं, ताकि यात्रा के दौरान पर्यटकों को आरामदायक सफर का अनुभव प्राप्त हो सके.

भारत गौरव ट्रेन के डिब्बों की बाहरी दीवारों पर भी विशेष तौर से पेंटिंग की गई है, जिसमें देश के विभिन्न सांस्कृतिक पहलुओं को भी दर्शाया गया है, जिसमें भारत के प्राचीन स्मारक व्यंजन अलग-अलग राज्यों के परिधान त्यौहार योग और लोक कलाओं का वर्णन किया गया है. इसके साथ ही सारनाथ स्तूप, सांची स्तूप, महाबोधि मंदिर, मध्यकालीन जयपुर का हवा महल, कुंभलगढ़ का विशाल किला, हम्पी का विशाल रथ और ब्रिटिश कालीन इंडिया गेट शामिल है. यही नहीं मुगलकालीन स्मारक जैसे ताजमहल, हुमायूं का मकबरा, समकालीन ग्वालियर का किला और ओरछा के मंदिर की तस्वीरों के साथ-साथ लोटस टेंपल,स्टैचू ऑफ यूनिटी, दिल्ली वार मेमोरियल की तस्वीरें भी ट्रेन पर लगाई गई हैं.

Advertisement

यही नहीं, ट्रेन के दो डिब्बों पर योग और आयुर्वेद से संबंधित तस्वीरें भी लगाई गई हैं.साथ ही साथ भारत के अलग-अलग राज्यों के परिधानों को भी इस ट्रेन के टीम में शामिल किया गया है. पैंट्री कार पर देश के अलग-अलग क्षेत्रीय व्यंजनों को दिखाया गया है. बताते चलें कि 21 जून से शुरू होने वाली भारत गौरव ट्रेन की यात्रा रामायण सर्किट पर आधारित है और यह ट्रेन पर्यटकों को लेकर भगवान श्रीराम से जुड़े हुए अयोध्या, बक्सर, सीतामढ़ी, काशी, प्रयाग, श्रृंगेश्वर, चित्रकूट नासिक,हंपी, रामेश्वरम,कांचीपुरम और भद्राचलम सहित तमाम स्थलों तक जाएगी. यही नहीं यह ट्रेन नेपाल के जनकपुर भी जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement