
भारतीय रेलवे ट्रेनों को सुरक्षित और तीव्र गति से चलाने के लिए रेलवे ट्रैक का नवीनीकरण करता रहता है. इसी कड़ी में पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर कैंट स्टेशन पर ट्रैक के नवीनीकरण का कार्य किया जाना है, जिसके चलते 15 से 29 अप्रैल 2023 तक कुछ रूट्स को ब्लॉक किया जाना है. रेलवे ट्रैक के नवीनीकरण के कारण गोरखपुर कैंट स्टेशन से होकर गुजरने वाली 14 गाड़ियों को रद्द करने का फैसला किया है. अगर आप आने वाले दिनों में इस रूट से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. हम आपको उन सभी ट्रेनों की लिस्ट दे रहे हैं जो प्रभावित रहेंगी.
इस बारे में पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि संरक्षित ट्रेन संचालन के लिए रेल पथ का सुदृढ़ होना जरूरी है. इसे सुनिश्चित करने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा संरक्षा के दृष्टिकोण से गाड़ियों की गति बढ़ाने, संचलन समय में बचत हेतु ट्रैक नवीनीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गोरखपुर कैंट स्टेशन पर ट्रैक नवीनीकरण का कार्य पुरा होने पर रेलपथ की संरक्षा सुदृढ़ होगी और गाड़ियां इस स्टेशन से अधिकतम गति सीमा से संरक्षित रूप से गुजरेगी.
यह ट्रेनें रहेंगी रद्द
> गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05156 गोरखपुर-छपरा विशेष गाड़ी 15 से 29 अप्रैल तक रद्द रहेगी.
> छपरा प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05155 छपरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी 15 से 29 अप्रैल तक रद्द रहेगी.
> गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05447 गोरखपुर-गोंडा विशेष गाड़ी 15 से 29 अप्रैल तक रद्द रहेगी.
> गोंडा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05448 गोंडा-गोरखपुर विशेष गाड़ी 15 से 29 अप्रैल तक रद्द रहेगी.
> छपरा कचहरी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 5114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस 14 से 28 अप्रैल तक रद्द रहेगी.
> गोमतीनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस 15 से 29 तक रद्द रहेगी.
> वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस15 से 29 अप्रैल तक रद्द रहेगी.
> गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 15 से 29 अप्रैल तक रद्द रहेगी.
> वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 14 से 28 अप्रैल तक रद्द रहेगी.
> गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 15 से 29 अप्रैल तक रद्द रहेगी.
> प्रयागराज रामबाग से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 17 से 26 अप्रैल तक रद्द रहेगी.
> मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस 17 से 26 अप्रैल तक रद्द रहेगी.
> गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05031 गोरखपुर-गोंडा विशेष गाड़ी 15 से 29 अप्रैल तक रद्द रहेगी.
> गोंडा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05032 गोंडा-गोरखपुर विशेष गाड़ी 15 से 29 अप्रैल तक रद्द रहेगी.