Advertisement

यात्री ध्यान दें! रेलवे ने बदला कई ट्रेनों का रूट, कुछ को किया रीशेड्यूल, जरूर देखें ये लिस्ट

Indian Railways Train Cancel and Reschedule list: भारतीय रेलवे ने आज कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. साथ ही बारिश के कारण कई ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया गया है साथ ही कुछ के रूट में भी बदलाव किया है. यहां देखें पूरी लिस्ट.

Indian Railways Train Cancel and Rescheduled Indian Railways Train Cancel and Rescheduled
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

Indian Railways Train List:  कोरोना की दूसरी लहर कम होने के साथ ही भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया है. ट्रेनों को दोबारा शुरू करने के साथ ही रेलवे कई ट्रेनों को कैंसिल और रीशेड्यूल कर रहा है. यदि आप भी यात्रा करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि रेलवे ने आज रेलवे ने किन ट्रेनों को कैंसिल किया है और किन ट्रेन का रूट बदला है.

Advertisement

स्पेशल ट्रेनों की अवधि में किया विस्तार

भोपाल डिवीजन के रेल प्रशासन द्वारा चार स्पेशल ट्रेनों के चलने की अवधि बढ़ाई गई है. गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर और गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस, जबलपुर वीकली स्पेशल ट्रेन (Special Train) 1 जनवरी तक चलेगी. साथ ही गाड़ी संख्या 01665 हबीबगंज अगरतला वीकली स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर और ट्रेन संख्या 01666 अगरतला-हबीबगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 जनवरी तक चलेगी. 

24 जुलाई को रद्द रहेगी ये ट्रेन

कोंकण रेलवे ने 23 जुलाई को मडगांव-हापा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को आज रद्द कर दिया है. इसे रीशेड्यूल कर 24 जुलाई को चलाया जाएगा. 

  • इसके अलावा मुंबई सीएसएमटी मडगांव जनशताबदी डेली स्पेशल ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है. 
  • ट्रेन संख्या 01113 मुंबई सीएसएमटी मडगांव 'मंडोवी' डेली स्पेशल ट्रेन आज रद्द रहेगी. 
  • इसी तरह ट्रेन संख्या 01114 मडगांव-मुंबई सीएसएमटी मंडोवी डेली स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी इसी तरह ट्रेन संख्या 06163 लोकमान्य तिलक 'कोचुवेलि' गरीब रथ द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को भी 23 जुलाई के लिए रद्द कर दिया गया है.

साथ ही रेलवे ने मुंबई में हो रही बारिश के कारण कई ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया है. 

  • ट्रेन संख्या 04560 चंड़ीगढ़-कोचुवेलि द्वि-साप्ताहिक स्पेशल का रूट डायवर्ट कर इसे पुणे, मिराज जंक्शन, करजत, मडगांव जंक्शन रूट से चलाया जाएगा. 
  • इसी तरह ट्रेन संख्या 02431 तिरुवंतमपुरम सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन राजधानी त्री साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 22 जुलाई से विजवाड़ा जंक्शन, रेनिगुंटा जेक्शन, बल्हारशाह, भोपाल जेक्शन, मथुरा मार्ग से चलाया जाएगा.
  • ट्रेन संख्या 09259 को कोचुवेलि-भावनगर साप्ताहिक स्पेशल च्रेन को भी डायवर्ट किया गया है.
  • निजामुद्दीन-एर्नाकुलम डेली स्पेशल ट्रेन संख्या 02618 डायवर्ट रूट मडगांव, पुणे, दौंड (Daund), मिराज रूट से चलाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement