
Indian Railways Train List: कोरोना की दूसरी लहर कम होने के साथ ही भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया है. ट्रेनों को दोबारा शुरू करने के साथ ही रेलवे कई ट्रेनों को कैंसिल और रीशेड्यूल कर रहा है. यदि आप भी यात्रा करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि रेलवे ने आज रेलवे ने किन ट्रेनों को कैंसिल किया है और किन ट्रेन का रूट बदला है.
स्पेशल ट्रेनों की अवधि में किया विस्तार
भोपाल डिवीजन के रेल प्रशासन द्वारा चार स्पेशल ट्रेनों के चलने की अवधि बढ़ाई गई है. गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर और गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस, जबलपुर वीकली स्पेशल ट्रेन (Special Train) 1 जनवरी तक चलेगी. साथ ही गाड़ी संख्या 01665 हबीबगंज अगरतला वीकली स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर और ट्रेन संख्या 01666 अगरतला-हबीबगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 जनवरी तक चलेगी.
24 जुलाई को रद्द रहेगी ये ट्रेन
कोंकण रेलवे ने 23 जुलाई को मडगांव-हापा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को आज रद्द कर दिया है. इसे रीशेड्यूल कर 24 जुलाई को चलाया जाएगा.
साथ ही रेलवे ने मुंबई में हो रही बारिश के कारण कई ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया है.