Advertisement

Indian Railways: इस रूट की कई ट्रेनें रद्द, रेलवे ने इन ट्रेनों के मार्ग में किया परिवर्तन, देखें लिस्ट

उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर सेंट्रल खंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. जिसके कारण इस रूट से गुजरने वाली कई गाड़ियों को अस्थानी रद्द, मार्ग परिवर्तन और अनियंत्रित कर चलाया जाने का फैसला किया गया है.

Cancelled Trains List (File Photo) Cancelled Trains List (File Photo)
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 11 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

Cancelled Trains List: ट्रेनों को समयबद्ध तरीके से चलाने के लिए भारतीय रेलवे लगातार आधुनिक तकनीकों का प्रयोग कर रहा है. साथ ही साथ रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का भी कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर सेंट्रल खंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. जिसके कारण इस रूट से गुजरने वाली कई गाड़ियों का अस्थायी निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन और अनियंत्रित कर चलाया जाने का फैसला किया गया है.

Advertisement

अगर आप आने वाले कुछ दिनों में इस रूट की ट्रेनों में सफर करने वाले हैं. तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. हम यहां उन सभी ट्रेनों की सूची दे रहे हैं जो नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते प्रभावित रहेंगी.

 यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त:
> वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 से 21 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
> लखनऊ जं0 से 21 फरवरी,2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11110 लखनऊ जं0-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस निरस्त रहेगी 

इन ट्रेनों का होगा मार्ग परिवर्तन


> ग्वालियर से 15, 17, 18, 19 एवं 21 फरवरी,2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी.

> बरौनी से 11, 12, 13, 15, 16, 18, 19 एवं 20 फरवरी,2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर के रास्ते चलाई जायेगी.

Advertisement

> पनवेल से 14, 15, 17, 18 एवं 20 फरवरी,2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी.

> गोरखपुर से 21 फरवरी,2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 के रास्ते चलाई जायेगी. 

> लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16 फरवरी,2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी.

> गोरखपुर से 16, 17 एवं 19 फरवरी,2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर-कोचूवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 के रास्ते चलाई जायेगी. 

> गोरखपुर से 15 फरवरी,2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 के रास्ते चलाई जायेगी.

> बरौनी से 20 फरवरी,2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 के रास्ते चलाई जायेगी.

> गोरखपुर से 18 फरवरी,2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12591 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 के रास्ते चलाई जायेगी.

 > गोरखपुर से 20 फरवरी,2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 के रास्ते चलाई जायेगी.

> गोरखपुर से 21 फरवरी,2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15023 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-टुण्डला-आगरा कैण्ट-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 के रास्ते चलाई जायेगी.

Advertisement

> गोरखपुर से 21 फरवरी,2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-टुण्डला-आगरा कैण्ट-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 के रास्ते चलाई जायेगी.

 > हैदराबाद से 17 फरवरी,2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-ग्वालियर-आगरा कैण्ट-टुण्डला-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी.

> गोरखपुर से 19 फरवरी,2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-टुण्डला-आगरा कैण्ट-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 के रास्ते चलाई जायेगी.

> लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16 फरवरी,2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ललितपुर-खजुराहो-महोबा-मानिकपुर-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलाई जायेगी.

> छपरा से 14 फरवरी,2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-मानिकपुर-महोबा-खजुराहो-ललितपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

इस ट्रेन को नियंत्रित कर चलाया जाएगा:
12 फरवरी,2023 को गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस, 13 फरवरी,2023 को 22533 गोरखपुर-यषवन्तपुर एक्सप्रेस एवं 14 फरवरी,2023 को 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस भीमसेन-पमन स्टेषनों के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement