Advertisement

Indian Railways: रेलवे ने रद्द कर दीं इस रूट की 8 ट्रेनें, कई गाड़ियों का रूट डायवर्ट, यहां चेक करें लिस्ट

वाराणसी मंडल के औड़िहार स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते औड़िहार-भटनी रेलखंड पर औड़िहार-सादात स्टेशनों के बीच पैच डबलिंग कार्य को लेकर चार जोड़ी यानी 8 ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. यहां चेक करें प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट.

Indian Railways (Representational Image) Indian Railways (Representational Image)
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 20 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

भारतीय रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार काम करता रहता है. इसी कड़ी में कई बार रेलवे को कुछ कार्यों को चलते ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है. ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे पहले ही इन प्रभावित ट्रेनों की जानकारी भी देता है. इसी कड़ी में अब रेलवे ने वाराणसी मंडल के औड़िहार स्टेशन पर कार्य के चलते कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है, तो कुछ के मार्ग में बदलाव किया है. 

Advertisement

वाराणसी मंडल के औड़िहार स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते औड़िहार-भटनी रेलखंड पर औड़िहार-सादात स्टेशनों के मध्य पैच डबलिंग कार्य को लेकर चार जोड़ी यानी 8 ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस रिमॉडलिंग कार्य और रेल लाइन के दोहरीकरण की वजह से समस्तीपुर रेलमंडल की चार जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, 9 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. साथ ही, कुछ ट्रेनों को आंशिक समापन/प्रारंभ, पुनर्निर्धारित कर चलाया जाएगा.

रद्द ट्रेनों की सूची यहां देखें


गाड़ी संख्या 15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 21 जून को रद्द रहेगी. 

गाड़ी संख्या 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस 22 जून को रद्द रहेगी. 

गाड़ी संख्या 14008 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस  22 जून को रद्द रहेगी. 

Advertisement

गाड़ी संख्या 14007 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस  23 जून को रद्द रहेगी. 

गाड़ी संख्या  12538/12537 प्रयागराज रामबाग- मुजफ्फरपुर- प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस 26 जून को रद्द रहेगी. 

इन ट्रेनों का बदला जाएगा रूट


22 जून को सीतामढ़ी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस का छपरा-गाजीपुर सिटी-औड़िहार के रास्ते चलायी जाएगी. 

21 जून को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14018 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-सीवान-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी. 

21 से 24 जून  तक गोंदिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस वाराणसी-शाहगंज-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जाएगी.   

25 जून को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस फेफना-मऊ-शाहगंज-वाराणसी के रास्ते चलायी जाएगी. 

22 जून को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस वाराणसी-डीडीयू-पाटलिपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलायी जाएगी. 

22 जून को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर पवन एक्सप्रेस वाराणसी-डीडीयू-पाटलिपुत्र -सोनपुर के रास्ते चलायी जाएगी. 

22 जून को डा अम्बेडकर नगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19305 डा. अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस वाराणसी-डीडीयू-पाटलिपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलायी जाएगी. 

22 जून को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14017 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस छपरा-सीवान-गोरखपुर -मनकापुर-अयोध्या के रास्ते चलायी जाएगी.   

24 जून को अम्बाला कैंट से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14524 अम्बाला कैंट-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-सीवान-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी. 

Advertisement

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें 

22 जून को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या  22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन वाराणसी सिटी में किया जायेगा. 

24 जून को गाजीपुर सिटी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ वाराणसी सिटी से किया जायेगा. 

पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन

सीतामढ़ी से 23 जून को खुलने वाली गाड़ी संख्या 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस सीतामढ़ी से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी. 

बता दें, यात्रियों की सुविधा के लिए 22 जून को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12562, 11061 और 19305 को परिवर्तित मार्ग से चलाये जाने वाले दिन को पाटलिपुत्र जंक्शन पर 02 मिनट का ठहराव दिया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement