Advertisement

Trains Cancelled Today: रेलवे ने आज भी रद्द कर दीं इस रूट की 14 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Western Railway Cancelled Trains Today: झारखंड के चक्रधरपुर मंडल के राजखरसवां-बडाबांबो स्टेशन के पास गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे. जिसकी वजह से इस रूट पर यातायात आज, 01 अगस्त को भी प्रभावित है.

Cancelled Trains Today 1 August 2024 Cancelled Trains Today 1 August 2024
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 01 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST

हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली गाड़ी संख्या 12810 मुंबई मेल के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण आज यानी 1 अगस्त को भी कई ट्रेनें प्रभावित हैं. दरअसल,30 जुलाई की दरमियानी रात झारखंड के चक्रधरपुर मंडल के राजखरसवां-बडाबांबो स्टेशन के पास गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे. जिसकी वजह से इस रूट पर यातायात आज भी प्रभावित है. रेलवे ने आज भी 7 जोड़ी यानी 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कई गाड़ियों का रूट डायवर्ट किया गया है. आइए देखते हैं पूरी लिस्ट.

Advertisement

Cancelled Trains Today 01 August 2024: ये 7 जोड़ी यानी 14 ट्रेनें रद्द

1. गाड़ी सं. 18115/18116 नेसुबो गोमो-चक्रधरपुर-नेसुबो गोमो एक्सप्रेस 

2. गाड़ी सं. 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस

3. गाड़ी सं. 13504/13503 हटिया-बर्द्धमान-हटिया एक्सप्रेस 

4. गाड़ी सं. 08151/08152 टाटा-बरकाकाना-टाटा पैसेंजर स्पेशल 

5. गाड़ी सं. 08607/08608 हटिया-शांकी-हटिया पैसेंजर स्पेशल 

6. गाड़ी सं. 08617/08618 हटिया-शांकी-हटिया पैसेंजर स्पेशल 

7. गाड़ी सं. 08641/08642 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा पैसेंजर स्पेशल 

दानापुर और बेंगलुरु के मध्य चलाई जा रही इन 05 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि

यात्रियों की  भीड़ के मद्देनजर दानापुर और बेंगलुरु के मध्य चलाई जा रही 05 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है, जिनका विवरण निम्नानुसार है.

1. गाड़ी संख्या 03245 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 07.08.24 (बुधवार) को भी परिचालित की जाएगी.

2. गाड़ी संख्या 03246 एसएमभीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलुरु से  09.08.2024 (शुक्रवार) को भी परिचालित की जाएगी.

Advertisement

3. गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 06.08.2024 मंगलवार को भी परिचालित की जाएगी.

4. गाड़ी संख्या 03260 एसएमभीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलुरु से  08.08.2024 गुरुवार को भी परिचालित की जाएगी.

5. गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 04.08.2024 एवं  05.08.2024 रविवार एवं सोमवार को भी परिचालित की जाएगी.

6. गाड़ी संख्या 03252 एसएमभीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलुरु से  06.08.2024 एवं 07.08.2024 मंगलवार एवं बुधवार को भी परिचालित की जाएगी.

7. गाड़ी संख्या 03247 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलुरु स्पेशल दानापुर 01.02.2024 एवं  08.08.2024 गुरुवार को भी परिचालित की जाएगी.

8. गाड़ी संख्या 03248 एसएमभीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलुरु से  03.08.2024 से 10.08.2024 शनिवार को भी परिचालित की जाएगी.

9. गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 02.08.2024 एवं 09.08.2024 शुक्रवार को भी परिचालित की जाएगी.

10. गाड़ी संख्या 03242 एसएमभीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलुरु से  04.08.2024 एवं 11.08.2024 रविवार को भी परिचालित की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement