
Chatth Special Train: छठ का महापर्व शुरू होने वाला है. उत्तर प्रदेश और बिहार में बड़े धूमधाम से इस त्योहार को मनाया जाता है. छठ के अवसर पर बड़ी संख्या में महानगरों से लोग अपने घर की ओर वापसी कर रहे हैं. स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ रही है. टिकट के लिए मारामारी है. ट्रेनों में भर-भरकर लोग घर पहुंच रहे हैं. स्थिति को देखे हुए भारतीय रेलवे त्योहारों के इस सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए तमाम स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. यहां देखें स्पेशल ट्रेनों की जानकारी.
रेलयात्रियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए दरभंगा और पटना से दिल्ली के लिए चलाई जा रही 02 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई हैं. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दानापुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एवं पुणे के लिए चलाई जाने वाली एक-एक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन तिथि में संशोधन करते हुए उसे छठ पर्व बाद दानापुर से चलाया जाएगा. इसी क्रम में दानापुर से आनंद विहार टर्मिनस के मध्य एक जोड़ी नया पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी किया जाएगा.
छठ को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे द्वारा छठ पूजा विशेष एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का संचालन करने का फैसला किया है. गाड़ी संख्या 03435 अक्टूबर 31 और 7 नवंबर को मालदा टाउन से आनंद विहार तक चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 03436 नवंबर 1 और 8 को आनंदविहार से मालदा टाउन के बीच चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 04074 31 अक्टूबर को दिल्ली जंक्शन से दरभंगा जंक्शन के बीच चलाई जाएगी. नीचे देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट.
इसके अलावा उत्तर मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष रेलगाड़ियों के अतिरिक्त फेरों के संचालन का फैसला किया है. यहां देखें लिस्ट.
छठ महापर्व के दौरान देश के विभिन्न शहरों से बिहार आने फिर वापस जाने के लिए 124 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. रेलवे इन ट्रेनों को शुरू कर बिहार और उत्तर प्रदेश के नागरिकों की यात्रा आसान करने की कोशिश कर रही है. सभी संपूर्ण ट्रेनों की लिस्ट, शेड्यूल, टाइमिंग जानने के लिए यहां क्लिक करें.
देखें पूजा स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट और शेड्यूल
> गाड़ी संख्या 08624 रांची-पटना छठ स्पेशल ट्रेन रांची से 29 अक्टूबर को 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 08623 पटना-रांची स्पेशल ट्रेन पटना से 30 अक्टूबर को पटना से 11.30 बजे खुलकर उसी दिन 20.35 बजे रांची पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में लोहरदगा, टोरी, लातेहार, बरवाडीह, डालटेनगंज, गढ़वा रोड, सोननगर, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.
> गाड़ी संख्या 04066 दिल्ली-पटना पूजा स्पेशल दिनांक 31 अक्टूबर को दिल्ली से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04065 पटना-दिल्ली पूजा स्पेशल दिनांक 01 नवंबर को पटना से 16.50 बजे खुलकर अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी. 04032 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल दिनांक 31 अक्टूबर को दिल्ली से 14.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 04031 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल दिनांक 01 नवंबर को दरभंगा से 18.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
>गाड़ी संख्या 08626 हटिया-दरभंगा छठ स्पेशल ट्रेन हटिया से 27 अक्टूबर को 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 14.30 बजे दरभंगा जं. पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08625 दरभंगा-हटिया छठ स्पेशल ट्रेन दरभंगा से दिनांक 28 अक्टूबर को दरभंगा से 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 08.30 बजे हटिया पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में रांची, मुरी, बोकारो, धनबाद, बराकर, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी
>गाड़ी संख्या 09461 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 27 अक्टूबर एवं 03 नवंबर को 19.25 बजे खुलकर शनिवार को 00.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09462 पटना-नांदेड़ स्पेशल दिनांक 29 अक्टूबर एवं 05 नवंबर को पटना से 06.00 बजे खुलकर रविवार को 10.15 बजे नांदेड़ पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर, आगरा फोर्ट, कोटा, रतलाम सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
>गाड़ी संख्या 09321 इंदौर-पाटलिपुत्र स्पेशल 28 अक्टूबर एवं 04 नवंबर (शुक्रवार) को 13.55 बजे खुलकर शनिवार को 14.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09322 पाटलिपुत्र-इंदौर स्पेशल 29 अक्टूबर एवं 05 नवंबर को पाटलिपुत्र से 18.30 बजे खुलकर रविवार को 20.05 बजे इंदौर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, सुलतानपुर, लखनऊ, कानपुर, बीना, उज्जैन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
>गाड़ी संख्या 09323 इंदौर-पाटलिपुत्र स्पेशल दिनांक 24 अक्टूबर एवं 31 अक्टूबर (सोमवार) को 11.15 बजे खुलकर मंगलवार को 13.40 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09324 पाटलिपुत्र-इंदौर स्पेशल दिनांक 25 अक्टूबर एवं 01 नवंबर (मंगलवार) को पाटलिपुत्र से 17.00 बजे खुलकर बुधवार को 20.30 बजे इंदौर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, सुलतानपुर, लखनऊ, कानपुर, बीना, उज्जैन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
>गाड़ी संख्या 04185 ग्वालियर-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल ग्वालियर से दिनांक 26 अक्टूब एवं 30 अक्टूबर को 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 18.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04186 बरौनी-ग्वालियर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन बरौनी से दिनांक 28 अक्टूबर एवं 01 नवंबर को बरौनी से 04.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.15 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में समस्तीपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बराबंकी, लखनऊ, कानपुर, फाफूंद, इटावा, भिंड, सोनी, गोहद रोड, मलनपुर एवं शनिचरा स्टेशनों पर रुकेगी.
>गाड़ी संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर छठ स्पेशल डिब्रूगढ़ से 27 अक्टूबर को 19.25 बजे खुलकर शुक्रवार को 23.30 बजे समस्तीपुर एवं शनिवार को 01.35 बजे हाजीपुर रूकते हुए 07.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी छठ स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 29 अक्टूबर को 17.00 बजे खुलकर 21.10 बजे हाजीपुर रूकते हुए 30 अक्टूबर को 09.30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. 31 अक्टूबर को गाड़ी सं. 05778 न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर छठ स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से 14.00 बजे खुलकर 23.00 बजे हाजीपुर रूकते हुए अगले दिन 04.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. 1 नवंबर को गाड़ी सं. 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ छठ स्पेशल बनकर गोरखपुर से 07.50 बजे खुलकर 13.35 बजे हाजीपुर रुकते हुए अगले दिन 20.50 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी . ये स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
>गाड़ी संख्या 09011 मुंबई सेंट्रल-मालदा टाउन सुपरफास्ट स्पेशल मुंबई सेंट्रल से दिनांक 23 अक्टूबर एवं 30 अक्टूबर (रविवार) को 22.50 बजे खुलकर मंगलवार को 10.30 बजे मुजफ्फरपुर रूकते हुए 18.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 09012 मालदा टाउन-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 26 अक्टूबर एवं 02नवंबर (बुधवार) को मालदा टाउन से 05.00 बजे खुलकर 14.00 बजे मुजफ्फरपुर रूकते हुए शुक्रवार को 05.05 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में भागलपुर, मुंगेर, बेगुसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, पनियहवा, गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
>गाड़ी संख्या 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार छठ स्पेशल मालदा टाउन से दिनांक 31 अक्टूबर एवं 07 नवंबर (सोमवार) को 09.05 बजे खुलकर 17.55 बजे पटना रुकते हुए मंगलवार को 13.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03436 आनंद विहार-मालदा टाउन छठ स्पेशल ट्रेन दिनांक 01 नंवबर एवं 08 नवंबर (मंगलवार) को आनंद विहार से 17.10 बजे खुलकर बुधवार को 14.30 बजे पटना रूकते हुए 23.50 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में भागलपुर, किउल, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, लखनऊ सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
>गाड़ी संख्या 02249 पटना-नई दिल्ली फेस्टिवल राजधानी स्पेशल पटना से दिनांक 01 नवंबर को 09.00 बजे खुलकर पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, रुकते हुए उसी दिन 20.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
>गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनस सुपर फास्ट पूजा स्पेशल 01 एवं 04 नवंबर को दानापुर से 22.45 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 03260 आनंद विहार टर्मिनस-दानापुर सुपर फास्ट पूजा स्पेशल आनंद विहार टर्मिनस से 02 एवं 05 नवंबर को 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 16.45 बजे दानापुर पहुंचेगी.