Advertisement

Indian Railways: आज से चल रही हैं क्लोन ट्रेनें, जानें रूट्स-किराया और बाकी डिटेल, देखें ट्रेनों की लिस्ट

रेलवे के मुताबिक 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनों में से 19 जोड़ी स्पेशल क्लोन ट्रेनें (Clone Trains) हमसफर एक्सप्रेस हैं. जबकि एक जोड़ी जन शताब्दी ट्रेनें हैं. बता दें कि रेल मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनों में यात्रा के लिए टिकट बुकिंग की प्रक्रिया 19 सितंबर 2020 से शुरू होगी. 

Indian Railways Clone Trains Indian Railways Clone Trains
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST
  • क्लोन ट्रेन में यात्रियों को मिलेगी कंफर्म सीट
  • हमसफर एक्सप्रेस के बराबर होगा किराया

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों को रेल सफर की अधिक सुविधा देने के लिए स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है. रेलवे आज यानी 21 सितंबर से क्लोन ट्रेनें  (Clone Trains) चलाने जा रहा है. रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों की अग्रिम बुकिंग 10 दिन की होगी और बुकिंग 19 सितंबर से शुरू हो चुकी है. रेलवे ने कहा कि इन 20 जोड़ी यानी 40 ट्रेनों में से 19 जोड़ी ट्रेनों में यात्रा के लिए हमसफर एक्सप्रेस का किराया लिया जाएगा. 

Advertisement


कई स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे चुनिंदा रूट्स पर क्लोन ट्रेन चलाने जा रहा है. क्लोन ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनें हैं. रेलवे के मुताबिक 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनों में से 19 जोड़ी स्पेशल क्लोन ट्रेनें (Clone Trains) हमसफर एक्सप्रेस हैं. जबकि एक जोड़ी जन शताब्दी ट्रेनें हैं. बता दें कि रेल मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनों में यात्रा के लिए टिकट बुकिंग की प्रक्रिया 19 सितंबर 2020 से शुरू होगी. 


क्लोन ट्रेन का किराया
जनशताब्दी को छोड़कर सभी स्पेशल क्लोन ट्रेनों का किराया हमसफर स्पेशल ट्रेनों के बराबर होगा. रेलवे के अनुसार 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनों में से 19 जोड़ी ट्रेनों के लिए हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) का किराया लिया जाएगा जबकि लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली क्लोन ट्रेन में जनशताब्दी एक्सप्रेस के बराबर किराया देना होगा. बता दें कि रेलवे की क्लोन ट्रेन में वो ही यात्री सफर कर सकेंगे जिनके पास अपने गंतव्य तक जाने के लिए वेटिंग टिकट होगा. क्लोन ट्रेन की योजना से वेटिंग टिकट में सीट कंफर्म ना होने की चिंता खत्म हो जाएगी.

Advertisement


क्लोन ट्रेनों का रूट और टाइम
भारतीय रेलवे द्वारा जारी ट्रेनों के टाइम टेबल और रूट्स के मुताबित 20 जोड़ी यानी 40 क्लोन ट्रेनें पूर्व मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे और उत्तर रेलवे सभी जोन में चलेंगी. ये ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी. क्लोन ट्रेनें यूपी, बिहार, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक समेत कई राज्यों के बीच चलेंगी. जिन स्टेशनों के लिए ज्यादा यात्री हैं, वहां ट्रेनों के फेरे बढ़ाने के लिए क्लोन ट्रेनें चलेंगी.

Clone Train List and Route


रेलवे के मुताबिक 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनों में से ज्यादातर बिहार आने-जाने वाली ट्रेनें हैं. बिहार से नई दिल्ली के लिए क्लोन ट्रेन सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, राजगीर और राजेन्द्रनगर स्टेशन से चलेंगी. रेलवे द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार ये क्लोन ट्रेनें अमृतसर-जयनगर, नई दिल्ली-लखनऊ, बंगलुरु-दानापुर, अहमदाबाद-दरभंगा, दिल्ली-अहमदाबाद, पटना अहमदाबाद, वाराणसी-नई दिल्ली और अमृतसर-ब्रांद्रा के बीच चलेंगी.


कैसी होगी क्लोन ट्रेन?
क्लोन ट्रेन अन्य स्पेशल ट्रेनों की तरह ही होगी. रेलवे ने इसे क्लोन ट्रेन (Clone Train) नाम इसलिए दिया है, क्योंकि इस ट्रेन का नंबर भी वो ही होगा जिस ट्रेन में आपका टिकट वेटिंग में है. हालांकि, क्लोन ट्रेनों की गति तेज होगी और ट्रेनों का ठहराव सीमित स्टेशनों पर होगा. 

क्लोन ट्रेन में कितने कोच होंगे?
रेलवे के मुताबिक 19 जोड़े हमसफर एक्सप्रेस (क्लोन ट्रेन) में 18 कोच होंगे, जबकि एक जोड़ी जनशताब्दी ट्रेन में 22 कोच होंगे. रेलवे के अनुसार लखनऊ-दिल्ली जनशताब्दी क्लोन स्पेशल ट्रेन में 5 एसी चेयरकार और 15 नॉन एसी चेयरकार कोच होंगे. बता दें कि क्लोन ट्रेनें वर्तमान में चल रहीं 310 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के अलावा होंगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement