Advertisement

Indian Railways: कोरोना के खिलाफ रेलवे की जंग, 7 राज्यों के 17 स्टेशनों पर कोविड कोच तैनात

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अनुसार कोरोना के सामान्य मरीजों के उपचार के लिए देश के सात राज्यों के 17 स्टेशनों पर आइसोलेशन कोच (Isolation coaches) तैनात किए गए हैं. फिलहाल इन राज्यों को 298 डिब्बे सौंपे गए हैं. जिनमें कोरोना मरीजों के लिए 4700 से अधिक बिस्तर हैं.

Railways Covid care coaches deployed at stations Railways Covid care coaches deployed at stations
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST
  • 7 राज्यों के 17 स्टेशनों पर रेलवे के कोविड कोच तैनात
  • कोरोना मरीजों के लिए 4700 से अधिक बेड का इंतजाम

देश में जारी कोरोना संकट के खिलाफ लड़ाई में भारतीय रेलवे (Indian Railways) भी अहम योगदान देने का प्रयास कर रहा है. रेलवे ने अनुसार कोरोना के सामान्य मरीजों के उपचार के लिए देश के सात राज्यों के 17 स्टेशनों पर आइसोलेशन कोच (Isolation coaches) तैनात किए गए हैं. 

रेलवे ने राज्यों की मांग के अनुसार देश के विभिन्न हिस्सों में आइसोलेशन कोच पहुंचा दिए हैं. रेलवे स्टेशनों पर तैनात किए गए आइसोलेशन कोचों में डॉक्टरों की सुविधा समेत तमाम सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक फिलहाल विभिन्न राज्यों को 298 डिब्बे सौंपे गए हैं. जिनमें कोरोना मरीजों के लिए 4700 से अधिक बिस्तर हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं की देखभाल के लिए आरपीएफ स्टाफ को तैनात किया गया है.

Advertisement

रेलवे ने महाराष्ट्र राज्य में 60 कोच तैनात किए हैं. नंदुरबार में 116 कोविड मरीज आइसोलेशन अवधि में ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं. जबकि 23 मरीज अभी आइसोलेशन कोच में हैं. रेलवे ने यह भी कहा कि उसने 11 कोविड केयर डिब्बे राज्य के इनलैंड कंटेनर डिपो में तैनात कर नागपुर नगर निगम को दिया गया है. जहां 9 कोरोना मरीजों को आइसोलेशन के लिए भर्ती किया गया. वहीं, पालघर में 24 कोच प्रदान किए गए हैं, जिनका प्रयोग किया जा रहा है.

Covid Care Coaches as isolation units are now functional in 17 diverse locations in 7 States across the country#IndianRailways has made available a fleet of more than 4400 isolation coaches with around 70,000 beds#Unite2FightCorona

Read: https://t.co/YmXj1RjfUq pic.twitter.com/Ikw4055JfV

— PIB India (@PIB_India) May 8, 2021

रेलवे ने मध्य प्रदेश में 42 आइसोलेशन कोच तैनात किए हैं. पश्चिम रेलवे के रतलाम डिवीजन ने इंदौर के पास तिही स्टेशन पर 320 बेड की क्षमता वाले 22 कोच तैनात किए गए हैं. जहां अब तक 21 मरीजों को भर्ती किया गया है जबकि 7 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. वहीं, भोपाल में 20 कोच तैनात किए गए हैं. जिनमें 29 मरीज भर्ती किए गए और 11 को बाद में छुट्टी दे दी गई. 

Advertisement

वहीं, असम के गुवाहाटी में 21 और सिलचर के समीप बदरपुर में 20 ऐसे आइसोलेशन कोच तैनात किए गए हैं. जबकि दिल्ली में 75 ऐसे कोच हैं, जिनमें 1200 बेड हैं.

Covid care Isolation Coaches at Guwahati Station:

Indian Railways has deployed 21 Covid Care Isolation Coaches at Guwahati Station in Assam.

These coaches are equipped with essential medical facilities & will provide necessary aid to COVID-19 patients in the State. pic.twitter.com/Gmd3Qvtm6V

— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 8, 2021

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement