Advertisement

Indian Railways: अब इस ट्रेन में करिए भगवान शिव और माता पार्वती के दर्शन, रेलवे ने दी सौगात

IRCTC: वंदे भारत एक्‍सप्रेस के एग्‍जीक्‍यूटिव श्रेणी के डिब्‍बों की भीतरी दीवारों पर आदिनाथ भगवान शिव और आदिशक्ति की पेंटिंग लगाई गई है. इन पेंटिगों की एक विशेषता यह भी है कि इन्‍हें जम्‍मू के फुट एंड माउथ कलाकारों द्वारा तैयार किया गया है. 

ट्रेन में भगवान शिव और माता पार्वती के करें दर्शन ट्रेन में भगवान शिव और माता पार्वती के करें दर्शन
वरुण सिन्हा
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST
  • भगवान शिव और आदिशक्ति की पेंटिंग लगाई गई
  • जम्मू के कलाकारों द्वारा तैयार की गई

Indian Railways: वाराणसी स्थित काशी विश्‍वनाथ धाम कॉरिडोर के पहले चरण के उदघाटन के मौके पर भारत की बेहद प्रतिष्ठित और पहली सेमी हाई-स्‍पीड रेलगाड़ी वंदे भारत एक्‍सप्रेस अब यात्रियों को एक आध्‍यत्मिक यात्रा के जरिए काशी की समृद्ध विरासत से परिचित करवाएगी. 

वंदे भारत एक्‍सप्रेस के एग्‍जीक्‍यूटिव श्रेणी के डिब्‍बों की भीतरी दीवारों पर आदिनाथ भगवान शिव और आदिशक्ति की पेंटिंग लगाई गई है. इन पेंटिगों की एक विशेषता यह भी है कि इन्‍हें जम्‍मू के फुट एंड माउथ कलाकारों द्वारा तैयार किया गया है. 

Advertisement

ट्रेन का उदघाटन 15 फरवरी, 2019 को पीएम मोदी द्वारा दिखाकर किया गया था. यह रेलगाड़ी देश की राजधानी को पारम्‍परिक संस्‍कृति, मिथक और किंवदंती द्वारा गौरवान्वित प्राचीन जीवंत शहर वाराणसी से जोड़ती है. इस पेंटिंग को लगाने के पीछे वजह यह है कि  धार्मिक नगरी वाराणसी वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन में सफर करने वाले यात्री भगवान शिव और मां पार्वती के दर्शन करते हुए यात्रा का लुफ्त उठा पाएंगे. 

क्या खासियत है इस ट्रेन में
यह रेलगाड़ी डिस्ट्रिब्‍यूटिड अंडरस्‍लेंग माउंटिड कर्षण प्रणाली, एडवांस्‍ड रि-जनरेटिव ब्रेकिंग प्रणाली, एग्‍जीक्‍यूटिव श्रेणी में 180 डिग्री के रोटेटिंग मैकेनिज्‍़म के साथ मॉड्यूलर सीट, डिफ्यूज्‍़ड एलईडी लाइटिंग, स्‍वचालित प्रवेश/निकास द्वार, एक कोच से दूसरे कोच में जाने के लिए पूर्णत: सील्‍ड, चौड़े, सुरक्षित  और धूल-मुक्‍त रास्‍ते, मॉड्यूलर बॉयो-वैक्‍यूम शौचालय, मिनी पेंट्री, इमरजेंसी टॉक बैक यूनिटों और प्रत्‍येक कोच में सेंसर आधारित इंटर कनेक्टिंग दरवाज़ों से लैस है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement