
भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुख-सुविधाओं का खास ख्याल रखता है. विभाग ट्रेन के परिचालन संबंधी हर तरह की जानकारियां यात्रियों के साथ साझा करता है. इसके लिए रेलवे अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स, ऑफिशियल वेबसाइट्स, प्रेस रिलीज और एसएमएस के माध्यम के जानकारी शेयर करता है. इसी कड़ी में रेलवे ने अगले सप्ताह नॉन इंटरलॉकिंग के चलते प्रभावित ट्रेनों की जानकारी दी है.
भारतीय रेलवे ने सिंगरौली रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से पूर्व मध्य रेल की तीन जोड़ी ट्रेनों( 6 ट्रेनों) को रद्द कर दिया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के परिचालन में विभाग ने अस्थाई बदलाव किया है. अगर आप इस रूट से यात्रा करने वाले तो इस लिस्ट को जरूर देखें.
परिचालन रद्द की गई ट्रेन
> गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 22 और 25 मार्च को रद्द रहेगी.
> गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 23 और 28 मार्च को रद्द रहेगी.
> गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 26 मार्च को रद्द रहेगी.
> गाड़ी संख्या 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 27 मार्च को रद्द रहेगी.
> गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस 21 से 27 मार्च तक रद्द रहेगी.
> गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस 22 से 27 मार्च तक रद्द रहेगी.
परिवर्तित मारो से चलाई जाने वाली ट्रेनें
> 20 मार्च को हावड़ा से चलने वाली 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी जंक्शन- कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी.
> 22 मार्च को भोपाल से से चलने वाली 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी जंक्शन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड के रास्ते चलेगी.
> 24 मार्च को संतरागाछी से से चलने वाली 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी जंक्शन- कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी.
> 22 मार्च को अहमदाबाद से चलने वाली 19413 अहमदाबाद- कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी जंक्शन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड के रास्ते चलेगी ।
> 25 मार्च को कोलकाता से चलने वाली 19414 कोलकाता- अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी जंक्शन- कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी.
> 23 मार्च को कोलकाता से से चलने वाली 19607 कोलकाता- मदार जंक्शन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी जंक्शन- कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी.
> 20 मार्च को मदार जंक्शन से से चलने वाली 19608 मदार जंक्शन- कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी जंक्शन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड के रास्ते चलेगी.