Indian Railways: रेलवे शुरू करने जा रहा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, 18 जून से बुकिंग
Western Railways Festival Special Train: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के फेरो में विस्तार किया है. इस ट्रेनों के लिए बुकिंग 18 जून 2021 से शुरू होगी. साथ ही यात्रा के लिए विशेष किराया भी देना होगा.
Indian Railways: कोरोना के बाद बेपटरी हुई ट्रेन हम फिर से पटरी पर लौटने लगी हैं. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिमी रेलवे ने विभिन्न रूट्स पर स्पेशल ट्रेनों के फेरों में विस्तार किया है. इनमें से कई ट्रेनों की बुकिंग 18 जून, 2021 से शुरू हो रही है. जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिमी रेलवे ने पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरो में भी विस्तार किया है. जिसके लिए पहले से रिजर्वेशन कराना होगा और विशेष किराय के साथ ये चलेगी.
Advertisement
यहां देखें लिस्ट.
ट्रेन संख्या 06337/06338 ओखा एनाकुलम जं (द्वि साप्ताहिक) त्योहार विशेष ट्रेन विशेष कियार के साथ 5 जुलाई से 8 नवंबर 2021 तक हर सोमवार और शनिवार चलेगी.
ट्रेन संख्या 02645/02646 इंदौर कोचुवेली (साप्ताहिक त्योहार) स्पेशल ट्रेन भी विशेष किराय के साथ 5 जुलाई से 8 नवंबर 2021 तक हर सोमवार और शनिवार चलेगी.
ट्रेन संख्या 06734/06733 ओखा रामेश्वरम (साप्ताहिक) त्योहार स्पेशल ट्रेन भी विशेष किराय के साथ 6 जुलाई से 9 नवंबर तक हर मंगलवार सेवा देगी.
ट्रेन संख्या 06054/06053 बीकानेर-मुदरै जं (साप्ताहिक) त्योहार विशेष स्पेशल ट्रेन संख्या 06054 किया के साथ 4 जुलाई से 7 नवंबर 2021 तक हर रविवार चलेगी. वहीं 06053 मुदरै जंक्शन बीकानेर स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई से 4 नवंबर तक हर गुरुवार चलेगी.
ट्रेन संख्या 06068/06067 जोधपुर-चेन्नई एग्मोर त्योहार विशेष ट्रेन विशेष किराये पर 5 जुलाई 2021 से 8 नवंबर 2021 तक हर सोमवार सर्विस देगी और ट्रेन संख्या 06067 3 जुलाई 2021 से 6 नवंबर, 2021 तक हर शनिवार चलेगी.
Advertisement
वहीं, दूसरी तरफ यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए ट्रेन संख्या 02645/46 इंदौर-कोचुवेली साप्ताहिक त्योहार विशेष ट्रेन की फेरों को 8 नवंबर, 2021 तक बढ़ा दिया गया है.
यात्रियों की सुविधा के लिए, पश्चिम रेलवे ने ओखा से एर्नाकुलम और रामेश्वरम तक दो जोड़ी विशेष ट्रेनों फेरों को विस्तारित किया है. इसके लिए भी यात्री 18 जून 2021 से टिकट बुक कर सकते हैं.