
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई और आस-पास के क्षेत्रों में गणपति स्पेशल ट्रेनें (Ganpati Special Trains) चलाने का ऐलान किया है. रेलवे की ओर से ये स्पेशल ट्रेनें चलने से गणपति उत्सव (Ganapati Festival) के दौरान कोंकण (Konkan) जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.
पश्चिम रेलवे (Western Railways) और कोंकण रेलवे (Konkan Railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिए 3 और 7 सितंबर से कई गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. जिसमें से कुछ ट्रेनों में सफर के लिए आज यानी 7 अगस्त से टिकट बुकिंग (Ticket Booking) शुरू है. जबकि कुछ के लिए 11 अगस्त से बुकिंग शुरू होगी.
कोंकण में गणपति उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. गणेशोत्सव के मौके पर हर साल मुंबई और पुणे से गणपति स्पेशल ट्रेनें (Ganapati Special Train) चलाई जाती हैं.
बता दें कि अहमदाबाद और कुडाल के बीच गणपति स्पेशल ट्रेन (Ganpati Special Train) के दो फेरे विशेष किराये पर चलाने का ऐलान किया गया है. ट्रेन नंबर 09418 अहमदाबाद-कुडाल स्पेशल ट्रेन 07 सितंबर और 14 सितंबर को अहमदाबाद से सुबह 09:30 बजे चलकर अगले दिन प्रातः 05:00 बजे कुडाल पहुंचेगी.
वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 09417 कुडाल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 8 एवं 15 सितंबर को कुडाल से प्रातः 7:00 बजे चलकर अगले दिन 03:15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें-