Advertisement

बगल से गुजरी ट्रेन, पलट गया रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी का डिब्बा

गुरुग्राम में ट्रैक पर खड़ी एक मालगाड़ी यूं ही पलट गई. यह घटना रात के करीब 1 बजकर 48 मिनट पर गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर हुई. इस दौरान वहां से शाताब्दी एक्सप्रेस गुजर रही थी. फिलहाल, इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. रेलवे द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

Goods Car Wagon Derailed (Representational Image) Goods Car Wagon Derailed (Representational Image)
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

चलती हुई ट्रेनों के बेपटरी होने की खबरें आती रही हैं, लेकिन ट्रैक पर खड़ी ट्रेनों को यूं ही पलट जाते हुए शायद आपने नहीं देखा होगा. गुरुग्राम में ट्रैक पर खड़ी एक मालगाड़ी के साथ कुछ ऐसी ही घटना हुई है. सोमवार यानी 23 जनवरी की रात के करीब 1 बजकर 48 मिनट पर गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर शाताब्दी के निकलने के दौरान कंपन के चलते मालगाड़ी का डिब्बा पलट गया.

Advertisement

मारुति के यार्ड से गाड़ियां लोड कर रही थी मालगाड़ी

दरअसल मारुति की वेगन कार गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के पास बने मारुति के यार्ड से गाड़ियां लोड कर रही थी. गार्ड ने वेगन कार को लूप ट्रैक पर खड़ा किया हुआ था. ट्रेन आगे न बढ़ पाए इसके लिए ट्रेन के टायर के नीचे पत्थर भी लगाए गए थे. इसी दौरान साथ वाले ट्रैक से शताब्दी एक्सप्रेस निकली. कंपन के चलते टायर के नीचे लगे पत्थर सरक गए और वेगन कार चल पड़ी.

घटना में जानमाल का नुकसान नहीं

रेलवे कर्मचारियों के मुताबिक पत्थर को तोड़ते हुए वेगन कार क्रॉसिंग पर खड़ी दूसरी वेगन कार से टकरा गई. टकराते ही बेपटरी हो गई और पलट गई. रेलवे अधिकारियों की मानें तो वेगन कार के पीछे लगी गार्ड बोगी थी, जिसमें कोई नही था. इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

Advertisement

मामले की जांच शुरू

सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर समेत रेलवे के अलग-अलग विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. बोगी को सीधा कर पटरी पर चढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गई. फिलहाल, रेलवे द्वारा मामले की जांच की जा रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement