Advertisement

Indian Railways: गुजरात से अयोध्या होते हुए बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, इस समर स्पेशल ट्रेन के फेरों में की गई वृद्धि

ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर बापूधाम मोतिहारी और अयोध्या कैंट के बीच चलायी जा रही गाड़ी संख्या 05517/05518 बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस समर स्पेशल के फेरे में वृद्धि की जा रही है.

Indian Railways Indian Railways
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST
  • समर स्पेशल के फेरे में वृद्धि की जा रही
  • कुल 24 कोच लगाए जा रहे हैं

Indian railways news: गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं और इस दौरान ट्रेनों में काफी भीड़ हो रही है, जिसके मद्देनजर रेलवे समर स्पेशल ट्रेनें भी चला रहा है. इसी क्रम में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर बापूधाम मोतिहारी और अयोध्या कैंट के बीच चलायी जा रही गाड़ी संख्या 05517/05518 बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस समर स्पेशल के फेरे में वृद्धि की जा रही है. 

Advertisement

अब यह स्पेशल ट्रेन बापूधाम मोतिहारी से 11.06.2022 एवं 18.06.2022 को तथा अयोध्या कैंट से 12.06.2022 एवं 19.06.2022 को भी परिचालित की जाएगी. गौरतलब है कि विदित हो कि गाड़ी संख्या 05517 बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस समर स्पेशल बापूधाम मोतिहारी से शनिवार को 21.12 बजे खुलकर रविवार को 06.25 बजे अयोध्या कैंट पहुंचती है. वापसी में गाड़ी संख्या 05518 अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस समर स्पेशल अयोध्या कैंट से रविवार को 22.45 बजे खुलकर सोमवार को 08.00 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचती है.

इस स्पेशल ट्रेन का अप एवं डाउन दिशा में सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर एवं अयोध्या स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है. इसमें प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, द्वितीय सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 15, साधारण श्रेणी के 04 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच लगाए जा रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement